देश-विदेश

सावधान… अप्रैल से जून के बीच 20 दिन तक लू, अब तक अधिकतम दिन 8 थे

छत्तीसगढ़ जिन राज्यों से घिरा है, सभी में भीषण गर्मी की चेतावनी

अप्रैल से जून के बीच आपको और पूरे परिवार को भीषण गर्मी से सुरक्षित रहना होगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (अईएमडी) ने लगभग पूरे देश में अप्रैल से जून के बीच 10 से 20 दिन तक लू चलने का अलर्ट जारी कर दिया है। यह इस साल भीषण गर्मी पड़ने की तरफ इशारा है, क्योंकि पिछले वर्षों में देश में लू के दिन औसतन 8 ही होते हैं। जिन राज्यों में लगभग 20 दिन लू चलने की आशंका जताई है, उनमें मध्यप्रदेश, उत्तरी और मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह हैं। जहां तक अप्रैल का सवाल है, आंध्रप्रदेश, सौराष्ट्र-कच्छ, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में इस माह 2 से 8 दिन तक लू चलने की आशंका है। जबकि अप्रैल में अप्रैल में इन राज्यों में लू चलने का अब तक का औसत 1 से 3 दिन का ही रहा है।

इस सूची में छत्तीसगढ़ का नाम भले ही नहीं है, लेकिन इससे छत्तीसगढ़वासियों को बहुत खुश होने की जरूरत भी नहीं है। क्योंकि जिन राज्यों में भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है, छत्तीसगढ़ उनसे पूरी तरह घिरा है। इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि असर यहां भी रहने वाला है। वैसे भी छत्तीसगढ़ के अधिकांश शहरों में पिछले तीन दिन से दोपहर का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है। इस वजह से रायपुर और बिलासपुर समेत अधिकांश शहरों में दोपहर में लू जैसी गर्म हवा का एहसास होने लगा है। इस वजह से इन शहरों में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक सड़कों पर ट्रैफिक भी घटकर आधा ही रह गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button