आज की खबर

एमपी में आज कार्यसमिति होते ही कल शपथ ग्रहण के चर्चे, रायपुर में भी कार्यसमिति की बैठक 10 को…

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ अक्सर राजनैतिक मामलों में इत्तेफाक रखते हैं। एमपी में रविवार को भाजपा की कार्यसमिति की बैठक हुई है। कार्यसमिति में कई मुद्दों पर बात हुई, लेकिन खास बात यह है कि जैसे ही बैठक खत्म हुई, उसके बाद से पूरे प्रदेश में चर्चाएं तेज हैं कि सोमवार को एक या दो नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। यह तो कल ही स्पष्ट होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ में भी भाजपा हल्कों तक ये बातें पहुंच गई हैं। रायपुर में 10 जुलाई, बुधवार को दीनदयाल आडिटोरियम में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में एक या दो नए मंत्रियों को शामिल करने की चर्चाएं यहां भी हैं। इसलिए अब ये कहा जा रहा है कि कार्यसमिति की बैठक के तुरंत बाद यहां भी ऐसा हो सकता है।

छत्तीसगढ़ में सीएम साय कैबिनेट में एक सीट पहले से खाली थी, सांसद बनने के बाद वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे से यह  संख्या दो गई है। नए मंत्रियों को लेकर सियासी गलियारों से मीडिया तक, कई नाम उड़ रहे हैं। इनमें कुछ पुराने और कुछ नए हैं। इन नामों का उल्लेख यहां इसलिए नहीं किया जा रहा है, क्योंकि मंत्री किसे बनाया जाने वाला है, ऐसी बातें कम से कम भाजपा में आखिरी वक्त तक नहीं खुलती हैं। प्रदेश में सीएम को मिलाकर कैबिनेट की स्ट्रेंथ 13 की है, जिसमें से अभी 10 मंत्री हैं। मध्यप्रदेश में भी कुछ सीटें खाली हैं, इसलिए वहां भी पिछले 15 दिन से मोहन यादव मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं चल रही थीं, जिनपर सोमवार को मोहर लग सकती है। छत्तीसगढ़ में भी दो नए मंत्री लेने की चर्चाएं हैं, और अब कहा जा रहा है कि एमपी की तरह रायपुर कार्यसमिति की बैठक का इंतजार करना होगा, जो तीन दिन बाद होने वाली है।

दीनदयाल आडिटोरियम में होगी कार्यसमिति बैठक

भाजपा के अधिकृत सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 10 जुलाई को दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साइंस कालेज परिसर में होगी। यह भवन रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हैं। इस बैठक में संगठन के प्रमुख नेता शिव प्रकाश, नितिन नवीन और पवन साय के साथ सीएम साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव समेत सभी कार्यसमिति सदस्य शामिल होंगे। बैठक की तैयारी शुरू कर दी गई है। दो दिन पहले पवन साय तथा अन्य भाजपा नेताओं ने वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत के साथ दीनदयाल आडिटोरियम का निरीक्षण कर लिया है और इसे बैठक के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कार्यसमिति का एजेंडा पता नहीं है, लेकिन एमपी में भाजपा संगठन में नवाचार से जुड़े कुछ फैसले हुए हैं। जिन विधानसभा सीटों पर भाजपा हारी थी, उन पर रणनीति बनी है। छत्तीसगढ़ कार्यसमिति के मुद्दे भी लगभग यही हो सकते हैं। अगर सोमवार यानी कल एमपी में शपथग्रहण समारोह हो जाता है, तो फिर यहां कार्यसमिति की बैठक तथा उसके बाद की परिस्थितियों पर सबकी नजर रह सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button