आज की खबर

विधानसभा दिनभरः मोदी को बधाई, कांग्रेस का वाकआउट…स्पीकर डा. रमन के आक्रामक तेवर…दो मंत्रियों को सम्मान की सलाह…मानसून सत्र का समापन

छत्तीसगढ़ विधानसभा के पांच दिन के मानसून सत्र का शुक्रवार को समापन हो गया। अंतिम दिन सत्तापक्ष में पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानंत्री बनने पर बधाई देने के लिए प्रस्ताव लाया तो कांग्रेस के विधायक वाकआउट कर गए। कार्यवाही के दौरान स्पीकर डा. रमन सिंह ने दो बार तेवर दिखाए। उन्होंने मंत्री दयालदास बघेल को सलाह दी कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सम्मानपूर्वक संबोधित करें। इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने भी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से कहा कि पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया को संबोधित करते हुए उनका सम्मान रखें। दोनों मंत्रियों ने सलाह तुरंत मान भी ली। डा. रमन एक पूर्व विधायक के निधन की सूचना समय पर नहीं मिलने के मुद्दे पर भी आक्रामक तेवर में दिखे और सरकार से कहा कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार ने वित्तीय जरूरतों के लिए अनुपूरक बजट भी लिया, हालांकि इसे लेकर अब सत्तापक्ष के विधायकों ने कर्ज लेने की प्रवृत्ति पर हमला बोला।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्ताव लाया। कांग्रेस सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर वाकआउट कर दिया। इसके बाद विधानसभा ने प्रस्ताव पारित कर पीएम मोदी को बधाई दी। प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेना ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने भारत को दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत के रूप में खड़ा किया और 2047 विकसित भारत का संकल्प लिया है। उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भी उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।

मंत्री बघेल और राजवाड़े ने जताया खेद

प्रश्नकाल के दौरान सुपोषण योजना को लेकर विधायक अनिला भेड़िया के प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उन्हें बार-बार विधायक कहकर संबोधित करती रहीं। तब नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने जोर देकर कहा कि अनिला भेड़िया दो बार की विधायक हैं, मंत्री रही हैं, उन्हें सम्मानपूर्वक संबोधित किया जाए। डा. महंत के यह कहते हुए लक्ष्मी राजवाड़े ने तुरंत खेद व्यक्त किया। इसके बाद मंत्री दयालदास बघेल ने खाद्य विभाग को लेकर जवाब देते समय पूर्व सीएम भूपेश बघेल को..कह रहा है…कह दिया। इस भाषा पर खुद भूपेश ने आपत्ति की, तो स्पीकर डा. रमन सिंह ने मंत्री को सीधे ताकीद की कि पूर्व सीएम को सम्मानपूर्वक संबोधित किया जाए। मंत्री बघेल ने भी तुरंत ही खेद व्यक्त कर दिया।

राशनकार्ड के लिए ढाई हजार लेने का आरोप

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने आरोप लगाया कि खाद्य विभाग और जनपद पंचायत के कर्मचारी ढाई-ढाई हजार रुपए लेकर राशनकार्ड बनवा रहे है। जो पैसे नहीं देते, उनके आवेदन ही रोक दिए जाते हैं। इस पर विपक्ष के विधायकों ने शेम-शेम के नारे लगाए। हालांकि खाद्यमंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि राशन कार्ड बनाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई है, इसलिए अब कार्ड बनवाने या नवीनीकरण में दिक्कत नहीं होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button