आज की खबर

रायगढ़ मेडिकल कालेज में पीडिया, सर्जरी, मेडिसिन में पीजी को मंजूरी… स्थानीय MBBS युवाओं के लिए सीएम साय की पहल

रायगढ़ मेडिकल कालेज के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने तीन नए पीजी कोर्स को मंजूरी दे दी है। छत्तीसगढ़ के चिकित्सा शिक्षा विभाग (डीएमई) ने इसके लिए इशेंसियेलिटी सर्टिफिकेट भी जारी कर दिए हैं। नए कोर्स में एमएस जनरल सर्जरी के लिए 7 सीटें, एमडी वपीडियाट्रिक्स के लिए 4 सीटें और एमडी जनरल मेडिसिन के लिए 5 सीटों की अनुमति दी गई है। नीट पीजी में इन तीनों ही विधाओं में एडमिशन की मारामारी के हालात रहते हैं। इस लिहाज से यह एमबीबीएस करने वाले तथा कर चुके स्थानीय डाक्टर युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर इसलिए है। सीएम विष्णुदेव साय की पहल से इन कोर्स को शासन ने मंजूरी दी है। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने इसके लिए सीएम साय का आभार जताया और कहा कि राज्य के एमबीबीएस पास करने वाले युवा डाक्टरों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ में पीजी के तीन नए कोर्स से छत्तीसगढ़ के स्थानीय छात्रों को स्टेट कोटे में फायदा मिलेगा। इससे उनके अच्छी ब्रांचेस में पीजी में दाखिले की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। रायगढ़ मेडिकल कालेज में इन तीनों विधाओं में पीजी करनेवाले जूनियर डाक्टरों की वहां आने वाले मरीजों को लगातार सेवाएं भी मिलती रहेंगी। इस तरह, इसके दो सीधे फायदे होंगे। इससे छत्तीसगढ़ में मेडिकल उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी, साथ ही राज्य को अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सक भी लगातार मिलते रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button