तस्वीरें बताती हैं… मारे गए 29 माओवादी हार्डकोर और वर्दी में, 15 महिलाएं और 14 पुरुष
- शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है… ये तस्वीरें मारे गए सभी 29 माओवादियों की हैं और एक नजर में आपको विचलित कर सकती हैं। इन्हें सिर्फ इसलिए दिखा रहे हैं, क्योंकि इनसे स्पष्ट हो रहा है कि सभी माओवादी वर्दी में थे। कुछ के चेहरे गोलीबारी के कारण छिन्न-भिन्न हैं। द स्तंभ इन्हें देखने के लिए जूम नहीं करने का सुझाव देता है…
मारे गए माओवादी कमांडरों की शिनाख्त की जा रही है, महिलाएं ज्यादाः आईजी पी सुंदरराज
कांकेर के अबूझमाड़ जंगल में सोमवार को दोपहर हुई मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सली हार्डकोर हैं और सभी के शव वर्दी में हैं। शवों को कांकेर जिला अस्पताल लाया गया है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि कुछ की पहचान हो गई है, कुछ की बाकी है। सभी हार्डकोर नक्सली हैं। इनमें से कुछ कमांडर भी हैं, जिनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जिन माओवादियों के शव मिले है, उनमें 15 महिलाएं और 14 पुरुष हैं। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में माओवादियों की उत्तर बस्तर डिवीजन के कई कमांडर मारे गए हैं। अभी पोस्टमार्टम चल रहा है। सभी की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी।
चुनाव को प्रभावित करने के लिए इकट्ठा हुए थे माओवादी, सटीक इंटेलिजेंस के कारण फंसे
अबूझमाड़ में बीएसएफ और डीआरजी की मिली इस कामयाबी के पीछे सटीक इंटेलिजेंस की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ नदी के किनारे हुई है। सूचना यह मिली थी कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए वहां 50 से ज्यादा नक्सली इकट्ठा हैं और चुनाव को प्रभावित करने की रणनीति बना रहे हैं। चूंकि युद्धक्षेत्रों में ऐसी सूचनाएं एंबुश के लिए जानबूझकर भेजी जाती हैं, इसलिए पहले इसे बारीकी से वेरिफाई किया गया। इसके बाद फोर्स ने अलग-अलग टुकड़ियों में धावा बोला। नक्सलियों ने जवाबी फायर तो किए, लेकिन फोर्स के हमले के सामने टिक नहीं सके।