आज की खबर

कुकदूर हादसे पर अकबर बोलेः गोद लेने वाले की संपत्ति पर भी कानूनन इन बच्चों का हक

पंडरिया विधायक भावना ने की थी 24 बच्चों को गोद लेने की घोषणा, पूर्व विधि मंत्री ने बताए प्रावधान

कवर्धा के कुकदुर सड़क हादसे में मारे गए बैगा आदिवासियों के 24 बच्चों को पंडरिया से भाजपा विधायक भावना बोहरा ने गोद लेने की घोषणा की थी। इस बारे में कांग्रेस के दिग्गज नेता तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व कानून मंत्री मोहम्मद अकबर ने हिंदु दत्तक ग्रहण अधिनियम 1959 के प्रावधानों को उल्लेख करते हुए बतायता कि अगर इन बच्चों को विधायक ने कानूनन गोद लिया है, तो उनकी संपत्ति पर गोद लिए हुए हर बच्चे का अधिकार होगा। दरअसल मंत्री अकबर ने कानूनी प्रावधानों के आधार पर इस ओर इशारा किया कि छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में जनप्रतिनिधि ऐसी घोषणाएं केवल सहानुभूति अर्जित करने के लिए कर तो देते हैं, लेकिन अगर इन्हें कानूनी तौर पर लागू कर दिया जाए तो प्रावधान बहुत सख्त हैं।

पूर्व विधि मंत्री मोहम्मद अकबर ने पंडरिया विधायक की घोषणा को लेकर कानूनी प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा कि देश में दूसरों की संतानों को गोद लेने के लिए ‘हिन्दु दत्तक ग्रहण और भरण- पोषण अधिनियम 1959’ लागू है। इस कानून केे तहत गोद लेने की कई कड़ी शर्तें हैं, जिनका पूरा होना जरूरी है। इन शर्तों में एक यह भी है कि संबंधित बच्चे और गोद लेने वाले की उम्र में कम से कम 21 साल का अंतर जरूरी है। यदि गोद ली हुई संतान कन्या है, तो फिर गोद लेने वाले की कोई बेटी नहीं होनी चाहिए। यही नियम लड़के के संबंध में भी लागू है। इसके आलावा, कानूनन ऐसे बच्चे को गोद नहीं लिया जा सकता, जिसकी आयु 15 वर्ष से अधिक हो। पूर्व  विधि मंत्री अकबर ने कहा कि कानूनन जिस बच्चे को गोद लिया जाता है, उसका संबंध उसके समस्त तात्कालिक परिजन और जन्म के समय के रिश्तेदारों से टूट जाएगा। यही नहीं, गोद लिए हुए बच्चे को उसके नए अभिभावक के परिवार के सारे अधिकार स्वतंः प्राप्त हो जाएंगे, जो कुटुंब में जन्मे बच्चे को मिलते हैं। अर्थात गोद लेने के बाद उस बच्चे का गोद लेने वाले की संपत्ति में वैसा ही अधिकार होगा, जैसे कि वह उसी कुटुंब में जन्मा है।

ताजा दत्तक ग्रहण मामले में मुझे जानकारी नहीं

मोहम्मद अकबर से पूछा गया कि पंडरिया की विधायक भावना बोहरा ने जिन 24 बच्चों को गोद लिया है, क्या उन पर भी यही कानून लागू होगा या क्या प्रक्रिया होगी, इस बारे में उन्होंने कहा- पंडरिया मामले में क्या हो रहा है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button