आज की खबर

वीआईपी रोड के बहुमंजिला भवन में हादसा… मैनेजर, ठेकेदार, इंजीनियर पर केस… 7 माले से गिरने से हुई थीं दो मौतें

वीआईपी रोड पर वीआईपी स्ट्रीट के भीतर निर्माणाधीन बहुमंजिला रेसिडेंशियल परिसर अविनाश एलिगेंस में 11 जनवरी को हुए हादसे में तेलीबांधा पुलिस ने क्राइम रजिस्टर किया है। पुलिस ने प्रोजेक्ट मैनेजर अजय गौतम, ठेकेदार निशांत साहू, इंजीनियर वेदप्रकाश तथा अन्य को इस मामले में आरोपी बनाया है। इस मामले में बीएनएस की धारा 125 (ए), 106 (1) लगाई गई है और जांच जारी है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन परिसर 10 माले का है और सिविल वर्क लगभग पूरा हो गया है। अब एलिवेशन तथा प्लास्टर वगैरह चल रहा है। पुलिस ने बताया कि अविनाश एलीगेंस में सातवें माले में एलिवेशन-डिजाइन के लिए स्लैब ढाला जा रहा था। वहां 10 मजदूर काम कर रहे थे। काम के दौरान ही स्ट्रक्चर खामी की वजह से क्रैक होने लगा और स्लैब भरभराकर नीचे गिर गया। स्लैब के मलबे के साथ 8 मजदूर भी सातवें माले से गिरे। नीचे गिरकर मलबे में दबने से दो मजदूरों रहमत बेग एवं रामदास पण्डो की मृत्यु हो गई। बाकी मजदूरों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अफसरों ने बताया कि इस मामले में सभी एंगल से जांच चल रही है और जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ नामजद एफआईआर कर कार्रवाई होगी।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button