आज की खबर

रायपुर-धरसींवा के 600 श्रद्धालु 13 बसों से रामलला समेत 5 तीर्थों की यात्रा पर… सीएम साय-स्पीकर डा. रमन ने किया रवाना

रायपुर और धरसींवा में भाजपा के तीन मंडलों के 600 श्रद्धालु मंगलवार को अयोध्या में रामलला समेत पांच तीर्थस्थानों बनारस, प्रयागराज, चित्रकूट और मैहर की तीर्थ यात्रा पर रवाना हो गए। सीएम विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने इन श्रद्धालुओं को लेकर निकली 13 बसों को आज विधानसभा के पास शीतल बाड़ी से झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम साय ने कहा कि शुभ अवसर पर जब भगवान गणेश घर घर में विराजमान हैं, आप लोग पांच तीर्थ के दर्शन के लिए जा रहे हैं। स्पीकर डा. रमन ने कहा कि हम लोग पांच तीर्थों के दर्शन के लिए जा रहे आप सभी लोगों को प्रणाम करने और शुभकामनाएं देने आए हैं।

सीएम साय ने श्रद्धालुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके समर्पण और मेहनत से विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है। आपसे वादा किया था, इसलिए आज इस क्षेत्र के 600 श्रद्धालु कार्यकर्ता पांच तीर्थो की यात्रा पर जा रहे हैं। तीर्थों के दर्शन के दौरान श्रद्धालु अपने घर परिवार के साथ छत्तीसगढ़ की खुशहाली, समृद्धि के लिए भी आशीर्वाद मांगें। स्पीकर डा. रमन ने कहा कि आप लोग पुण्य काम में जा रहे हैं, इस पुण्य काम में सहयोग देने वालों को भी पुण्य मिलेगा। स्वागत भाषण धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने दिया। पूर्व स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक गुरु खुशवंत, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल भी थे और वे भी श्रद्धालुओं के साथ पांच तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button