विधानसभा का 5 दिनी सत्र 22 जुलाई सेः सीएम साय 27 जून गुरुवार से शुरू करेंगे जनदर्शन
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई, सोमवार से शुरू होगा। सत्र पांच दिन चलेगा और 26 जुलाई, शुक्रवार को समापन हो जाएगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने इस आशय की सूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही मानसून सत्र के लिए सवाल लगाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इस सत्र के हंगामी रहने के आसार हैं क्योंकि विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव भी हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस से 35 सदस्य हैं, इस लिहाज से विपक्ष भी मजबूत है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहली बार बृजमोहन अग्रवाल नहीं रहेंगे, क्योंकि वे सांसद बन चुके हैं।
सीएम हाउस में सुबह 11 से दोपहर 1 तक जनदर्शन
छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से अब तक हर मुख्यमंत्री की जनदर्शन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सीएम विष्णुदेव साय भी 27 जून, गुरुवार से जनदर्शन शुरू कर रहे हैं। यह कार्यक्रम हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। जनदर्शन कार्यक्रम में सीएम साय समस्याओं को सुनकर यथोचित निराकरण भी करेंगे। वे जनता के सुझाव और शासकीय योजनाओं की उन तक पहुंच की जानकारी आदि भी इस माध्यम से प्राप्त करेंगे। जनदर्शन में आमजन सीधे सीएम से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।