375 इंजीनियरों को बिजली कंपनी में मिली पक्की नौकरी… सीएम साय बुधवार को सभी को देंगे नियुक्ति पत्र… पहली बड़ी भर्ती
छत्तीसगढ़ की बिजली कंपनी के लिए चुने गए 375 जूनियर इंजीनियरों को सीएम विष्णुदेव साय बुधवार को पक्की नौकरी के रूप में दीपावली का बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। अलग-अलग बिजली कंपनियों में जूनियर इंजीनियरों की नौकरी की चयन प्रक्रिया मुख्यतः इसी साल तेज हुई थी। तब सीएम साय और बिजली कंपनी के तत्कालीन चेयरमेन आईएएस पी दयानंद ने कहा था कि साल समाप्त होने से पहले चुने गए जूनियर इंजीनियरों की नौकरी शुरू हो जाएगी। ऐसा 23 अक्टूबर, बुधवार को होने जा रहा है। इस दिन बिजली कंपनी के डंगनिया मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम में सीएम साय सभी चयनित जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में बिजली कंपनी के नए चेयरमैन आईएएस डा. रोहित यादव भी रहेंगे।
बिजली कंपनियों में सभी जूनियर इंजीनियरों का चयन प्रतियोगी परीक्षा से किया गया है। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में 129 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती की गई है। इसी तरह, पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (सप्लाई) में सर्वाधिक 229 इंजीनियरों को पक्की नौकरी मिलने जा रही है। इसके अलावा पावर जनरेशन कंपनी के 17 जूनियर इंजीनियर नियुक्त किए जाएंगे। कुल मिलाकर बिजली कंपनी अपनी अलग-अलग इकाइयों में तात्कालिक आवश्यकताओं के हिसाब से 375 इंजीनियरों को नौकरी दे रही है, जिन्हें सीएम साय की ओर से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बिजली कंपनी के आला अफसरों ने बताया कि इन नौकरियों से फील्ड पर बिजली अमला काफी मजबूत हो जाएगा। अभी बिजली कंपनी का उद्देश्य पावर जनरेशन और क्वालिटी बिजली सप्लाई है। इन दोनों ही कंपनियों में काफी संख्या में जूनियर इंजीनियरों के आने से सिस्टम में मजबूती आएगी। सीएम बुधवार को शाम 4 बजे पावर कंपनियों के डंगनिया मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत के साथ-साथ अन्य विधायक भी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। कंपनी ने सभी चुने गए जूनियर इंजीनियरों को बुधवार को नियुक्ति पत्र के लिए कार्यक्रम में उपस्थित होने की सूचना भेज दी है।