आज की खबर

मेरे घर में सूर्य से बिजली… 300 से ज्यादा लोगों ने घरों में लगाए रूफटाप सोलर पैनल… इसके लिए 78 हजार तक सबसिडी

छत्तीसगढ़ में बिजली कंपनी ने घरों तथा परिसरों में सोलर पैनल से मुफ्त बिजली के लिए रूफटाप सोलर पैनल लगाने की मुहिम तेज कर दी है। अब तक 300 से ज्यादा घरों और परिसरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। इन तमाम लोगों को सोलर बिजली की क्षमता के अनुसार 78 हजार रुपए तक की सबसिडी मिली है, यानी रूफटाप पैनल में जितना खर्च आता, उसमें प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से इतना खर्च कम आया है। बिजली कंपनी के चेयरमैन डा. रोहित यादव और एमडी भीम सिंह ने बताया कि रूफटाप सोलर पैनल लगाने के लिए बैंकों ने 7 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज की मंजूरी भी दे दी है। जिन लोगों ने पीएम सूर्यघर योजना में रूफटाप सोलर पैनल लगवाए हैं, उनके यहां बिजली महकमा एक खास नेमप्लेट भी लगाने का जा रहा है। इसका विमोचन बुधवार, 23 अक्टूबर को बिजली कंपनी के डंगनिया मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय करेंगे। वे करीब 10 लोगों को योजना की जागरुकता सामग्री और नई नेमप्लेट का वितरण भी करेंगे। बता दें कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश में वर्ष 2027 तक 5 लाख घरों में रूफ टॉप पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य है। इस अभियान को गति देने के लिए सीएम साय ने जनजागरूकता बढ़ाकर लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया है। बुधवार को ही एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ में बिजली के विकास को दर्शाया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button