सांसद बृजमोहन की तिरंगा यात्रा में उमड़े कार्यकर्ता, रैली का पूरा रास्ता तिरंगामय
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में उनके परंपरागत विधानसभा क्षेत्र रायपुर दक्षिण में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकली, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के युवाओं का हुजूम उमड़ गया। तिरंगा यात्रा शाम 4 बजे बृजमोहन के विधानसभा कार्यालय कैलाशपुरी से निकली, जिसका नेतृत्व सांसद बृजमोहन के साथ जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा संतोष साहू और भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता कर रहे थे। तिरंगा रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक रैली लेकर पहुंचे, जिससे उत्साह दोगुना हो गया। रैली का पूरा मार्ग तिरंगामय रहा तथा लोगों ने अपने घरों पर राष्ट्रध्वज लहराकर देशप्रेम का इजहार किया। यात्रा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां सांसद तथा नेताओं का आम लोगों ने भी जमकर स्वागत भी किया।
तिरंगा यात्रा कैलाशपुर से बूढ़ा तालाब चौक, पुरानी बस्ती लिली चौक, लाखे नगर चौक, पंकज गार्डन चौक, दंतेश्वरी मंदिर, कुशालपुर, सुंदर नगर, रायपुरा चौक, सीएसईबी सब स्टेशन, शीतला तालाब, भाठागांव, मठपुरेना, चौरसिया कॉलोनी, पुराना धमतरी रोड, संतोषी नगर, संजय नगर, हरदेव लाला मंदिर, सिद्धार्थ चौक, कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, आकाशवाणी चौक, नेताजी होटल चौक, कैनाल रोड, मरीन ड्राइव चौक, शंकर नगर चौक, नगर घड़ी चौक, शास्त्री चौक, जय स्तंभ चौक, शारदा चौक, तात्यापारा चौक, आजाद चौक, सदर बाजार, सदानी चौक होती हुई कोतवाली चौक की ओर बढ़ रही है, जहां यात्रा का समापन होगा। यात्रा मार्ग पर कई जगह सांसद बृजमोहन तथा रैली में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा की गई है। सांसद बृजमोहन लोगों को संबोधित कर रहे हैं। वे लोगों से आह्वान कर रहे हैं कि हर घर तिरंगा लहराकर राष्ट्रप्रेम की भावनाओं का इजहार करें तथा देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे प्रयासों को मजबूती देने का काम करें।