आज की खबर

बृजमोहन के जन्मदिन पर समर्थकों में जोश की लहर, फिर दक्षिण के रोड-शो में दिखाई ताकत

भाजपा के दिग्गज नेता, मंत्री तथा रायपुर लोकसभा से उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल के बुधवार, 1 मई को उनके जन्मदिन पर पूरे शहर और प्रदेश में समर्थकों ने जमकर उत्साह दिखाया। शहरभर में हुए कार्यक्रमों में उन्हें कहीं लड्डुओं से तौला गया, तो कहीं विशाल मालाओं से लाद दिया गया। उनके निवास तथा शहर में अलग-अलग जगह समर्थकों ने सैकड़ों केक काटे। बृजमोहन अधिकांश जगह खुद मौजूद रहे तथा समर्थकों का आभार जताया। इसके बाद शाम को उन्होंने रायपुर दक्षिण में भीड़भरा रोड-शो किया। बृजमोहन इसी विधानसभा क्षेत्र से हाल में 68 हजार वोटों से जीते थे और जीत का यह मार्जिन छत्तीसगढ़ में रिकार्ड था।

जन्मदिन के कार्यक्रमों के बाद बृजमोहन अग्रवाल शाम को रोड-शो करते हुए लाखे नगर मंडल, पुरानी बस्ती मंडल, सदर मंडल, सिविल लाइन मंडल के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरे। इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई तथा जोरदार आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान बृजमोहन ने जगह-जगह समर्थकों तथा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार आठ बार से वह यहां से विधायक चुने गए हैं और पांच बार मंत्री भी बने हैं। उन्होंने कहा- मैं जो कुछ भी हूं, अपने लोगों के स्नेह की वजह से हूं। मैं कभी चुनाव नहीं लड़ता, बल्कि मेरा चुनाव मेरे लोग और जनता लड़ती है। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझे लोकसभा चुनाव में उतारकर दिल्ली में रायपुर का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी रायपुर की जनता की विजय होगी और दिल्ली में रायपुर का डंका बजेगा।

चंगोराभाठा से शुरू हुए रोड शो का नेताजी चौक पर हुआ समापन

रोड शो की शुरुआत बाजार चौक चांगोरभाटा से हुई जहां से बृजमोहन अग्रवाल और पार्टी वरिष्ठजन, पार्षद और हजारों कार्यकर्ता सामुदायिक भवन, बिजली ऑफिस चौक, शीतल तालाब, झंडा चौक, शिव नगर चौक, पंचमुखी हनुमान मंदिर, कुशालपुर अंडर ब्रिज, पहाड़ी तालाब, तिरंगा चौक, होते हुए दंतेश्वरी मंदिर कुशालपुर पहुंचे। यहां से पंकज गार्डन, तुरी हटरी, लोहार चौक, लीली चौक, अवधिया चौक, सत्यनारायण मंदिर, आजाद चौक, कंकाली हॉस्पिटल, पुरानी बस्ती थाना, महामाया मंदिर, कुकरी पारा, दूधाधारी मंदिर, बजरंग चौक आदर्श चौक, भाटागांव ओवर ब्रिज, बाजार चौक, गणेश चौक, त्रिमूर्ति मंदिर, ढेबर सिटी रोड, पतंजलि चौक, अवधपुरी, मठपुरैना, चौरसिया कॉलोनी, संतोषी नगर, तरुण बाजार, संजय नगर, छत्तीसगढ़ नगर चौक, हरदेवलाला मंदिर, सिद्धार्थ चौक कालीबाड़ी, महिला थाना, होली क्रॉस स्कूल, विवेकानंद परिसर चौक, बूढ़ीमाइ चौक, गोवर्धन चौक, मरीन ड्राइव होते हुए नेताजी चौक पहुंचे जहां रोड शो का समापन हुआ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button