बृजमोहन को बड़ी लीड दिलवाने राजेश मूणत आटो चलाकर पहुंचे चाय पर चर्चा में
रायपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार तथा दिग्गज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बड़ी लीड दिलवाने कद्दावर भाजपा नेता राजेश मूणत ने चाय पर चर्चा अभियान जारी रखा है। गुरुवार को सुबह वे चाय पर चर्चा और युवा चौपाल के लिए आटोरिक्शा चलाते हुए अनुपम गार्डन पहुंचे, वहां लोगों के साथ चाय पी और पीएम मोदी के कार्यों पर मोहर लगाने की अपील की।
आटोरिक्शे से कई जगह पहुंचे और लोगों के साथ की चाय पर चर्चा
राजेश मूणत यही नहीं रुके। आटोरिक्शा लेकर वे अनुपम गार्डन से डंगनिया बाजार पहुंच गए। फिर आमानाका समेत कई और चौक-चौराहों पर रुके और सभी जगह मौजूद लोगों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल को बड़ी लीड दिलाने की अपील की। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण की बची हुई सात सीटों में से एक रायपुर में ज्यादा से ज्यादा लीड के लिए ताकत झोंकी है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अपने अनोखे तरीके सेे प्रचार की बागडोर संभाली हुई है। वे चाय पर चर्चा और युवा चौपाल जैसे अभियान चला रहे हैं. इस दौरान लोगों से मिल रहे हैं, खुद चाय बना रहे हैं, लोगों को खुद ही चाय सर्व कर रहे हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर वर्ग के लिए किए जा रहे कार्यों का जिक्र कर रहे हैं। बता रहे हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश किस तरह विश्वगुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
बृजमोहन को पश्चिम से एक लाख वोटों की लीड दिलवाने का संकल्प
राजेश मूणत सभी आयु वर्ग के लोगों, महिलाओं तथा फर्स्ट टाइम वोटर यानी पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को उनकी जिम्मेदारी, मतदान का महत्व और भाजपा की रीति-नीति के बारे में बता रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी के राष्ट्रहित में किए गए कार्यों का उल्लेख भी कर रहे हैं। मूणत ने कहा कि रायपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को केवल रायपुर पश्चिम से एक लाख वोटों की लीड दिलवाने का संकल्प लिया है और उम्मीद है कि इस लक्ष्य पर भाजपा के कार्यकर्ता खरे उतरेंगे।