आज की खबर

राजनांदगांव में मोहला-मानपुर, महासमुंद में बिंद्रानवागढ़, कांकेर में अंतागढ़, भानुप्रतापपुर आदि में 3 बजे तक वोट

नक्सल प्रभावित इलाकों में केंद्र-राज्य की फोर्स तैनात

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में दूसरे चरण के अंतर्गत मतदान शुक्रवार को होगा। तीनों ही लोकसभा क्षेत्रों में नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे खत्म हो जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. रीना बाबासाहेब कंगाले के मुताबिक राजनांदगांव में मोहला-मानपुर, महासमुंद में बिंद्रानवागढ़ तथा कांकेर में अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल के जंगल के भीतर वाले मतदान केंद्रों में दोपहर 3 बजे तक ही वोट पड़ेंगे, ताकि मशीनें लेकर पार्टियां सूर्यास्त तक नजदीकी मुख्यालयों में पहुंच जाएं। बाकी जगह मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

आधार और लाइसेंस ही नहीं, मनरेगा कार्ड से भी कर सकेंगे मतदान

अगर आप वोटिंग के लिए अपने साथ मतदाता परिचय पत्र नहीं ले जा सके हों, या यह गुम हो गया तो, तब भी दर्जनभर पहचानपत्रों को निर्वाचन आयोग ने वोटिंग के लिए मान्यता दी है। अगर आप आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो वाले पेंशन दस्तावेज, सरकारी कर्मचारी हों तो नौकरी का पहचानपत्र, बैंक-डाकघरों की फोटो वाली पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, जनप्रतिनिधियों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और दिव्यांगजनों के लिए जारी यूडीआाईडी लेकर सेंटर में पहुंचते हैं, तो भी मतदान कर सकेंगे।

करीब 9 हजार सरकारी कर्मचारी कर चुके हैं डाक मतपत्र से वोटिंग

निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीनों लोकसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर 8893 सरकारी कर्मचारियों के डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 4140 डाक मतपत्र कांकेर लोकसभा के लिए मिले हैं। दूसरा नंबर महासमुंद का है, जहां 3715 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 1038 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। आप जानते हैं कि डाक मतपत्रों की गणना सबसे पहले होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button