आज की खबर

वायरल वीडियो (कभी कभी) अच्छे हैं… नाबालिग लड़ रहे थे, तुरंत पुलिस तक पहुंचा वीडियो… लड़कों और परिजन को पुलिस ने बुलाकर चमकाया और मामला शांत

टिकरापारा के कविता नगर में बुधवार को अगर कोई घटना नहीं हो पाई, तो इसका श्रेय वहां के ऐसे लोगों को है, जिन्होंने ठीक उस समय वीडिया बनाया, जब आठ नाबालिगों का विवाद शुरू हुआ। वीडियो तुरंत वायरल हुआ और मिनटों में पुलिस तक पहुंच गया। टिकरापारा पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और मौके पर जाकर नाबालिगों की पहचान कर ली। सभी को परिजन के साथ तुरंत थाने बुला लिया गया। एएसपी डीएस पोर्ते ने बताया कि लड़के नाबालिग थे, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकती थी, इसलिए लड़कों ही नहीं बल्कि परिजन को भी पुलिस ने अच्छी तरह समझाकर शाम को छोड़ दिया। जहां झगड़ा होने वाला था, वहां अब नजर नहीं आने की चेतावनी भी दी गई। इस तरह, एक बड़ा विवाद टला। हालांकि यह विवाद सांप्रदायिक नहीं था। दरअसल कुछ लड़के अक्सर जमा होकर हुल्लड़ करते थे, जिससे लोग तंग आने लगे थे और सुरक्षा को खतरा भी महसूस किया जाने लगा था। इसलिए वीडियो बना, जिससे मामला का फिलहाल स्थायी हल निकल गया। एसएसपी डा. लालउमेद सिंह ने कहा कि कहीं भी विवाद की नौबत हो, तो इस तरह की सतर्कता से बड़े मामले टल सकते हैं। सोशल मीडिया में वायरल किए जाने वाले बहुत सारे वीडियो नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। लेकिन ऐसे वीडियो पुलिस के पास तुरंत पहुंचें, तो शांति स्थापित करने में मदद मिलती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button