हज यात्रियों को टीके लगाए और ट्रेनिंग दी, मुंबई की ट्रेनों में एक्सट्रा कोच की मांग भी

छत्तीसगढ़ हज कमेटी की तरफ से बुधवार को मुंबई, नागपुर और चेन्नई से हज के लिए सऊदी अरब जाने वाल 306 हज यात्रियों को ट्रेनिंग दी गई और टीके लगवाए गए। हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि इस मौके पर होटल बेबीलान में हुए कैंप में रायपुर और बिलासपुर संभाग के 306 हज यात्रियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान हज-ए-बैतुल्लाह के जायरीनों को ट्रेनिंग भी दी ई। इधर, हज यात्रियों और उनके साथ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के चेयरमैन इदरीस गांधी ने मुंबई की ट्रेनें में 30 मई से 4 जून तक के लिए बोगियां बढ़ाने का आग्रह किया है। इस मांग को लेकर उन्होंने रायपुर डीआरएम को एक ज्ञापन भी दिया है।
ट्रेनों में अतिरिक्त कोच, चेयरमैन इदरीस ने दिया ज्ञापन
छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के चेयरमैन इदरीस गांधी ने हज यात्रा पर जाने वाले तथा उनके साथ यात्रा करनेवालों की सुविधा के लिए 30 मई से 4 जून तक मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए रायपुर डीआरएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौपा। इदरीस गांधी ने कहा कि मुंबई जाने वाले प्रदेशभर के लगभग सभी हजयात्री रायपुर स्टेशन से रवाना होते हैं। मुंबई की ट्रेनों में रायपुर से आरक्षण का कोटा सीमित है। टिकट कंफर्म नहीं होने से हजयात्रियों तथा उनके साथ जाने वालों को दिक्कतें हो रह9ी हैं। उन्होंने डीआरएम से आग्रह किया कि 4 जून तक मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों में अगर रायपुर से एक-एक अतिरिक्त बोगी भी लगाई जाती है, तो इससे सबको सुविधा होगी।
हजयात्रियों को चेयरमैन- सीईओ ने दी मुबारकबाद
हज यात्रियों के ट्रेनिंग कैंप में हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान और सीईओ डा. साजिद अहमद फारूकी ने हज यात्रा के इंतजाम का ब्योरा दिया और सभी को मुबारकबाद दी। शिविर में मास्टर ट्रेनर एवं सदस्य हज कमेटी कारी अशफ़ाक़ अहमद अंजुम, हाजी अब्दुल रज्जाक, मास्टर ट्रेनर कारी मौलाना मोहम्मद सुल्तान अहमद .हाजी तौसीफ और हाजी सलीम,ने हज यात्रियों को अरकाने हज की जानकारी दी। इसके बाद डॉ एन आर बेक, डॉ वी आर भगत, डॉ एस के भंडारी और डॉ संजीव कुमार मेश्राम के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों और पैरामेडिकल टीमों ने हज यात्रियों को जरूरी टीका लगाया। इस शिविर में शिव सिंह ठाकुर, शमीम अख्तर, मो इमरान खान, मोहम्मद हुसैन मालकनी, मोहम्मद राज़िक, अब्दुल इमरान (जावेद नाना), हाजी सादिक अली, अब्दुल कय्यूम (असलम), मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद जमील, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद जीशान, अब्दुल रहीम, कुद्दूस भाई ,अरशद खान, हाजी शोबी, समीउल्ला, अरशद और मोहम्मद वकार आदि शामिल हुए।