आज की खबर

Transfer: कई निगम कमिश्नर-पंचायत सीईओ को बदलने के 24 घंटे के भीतर 6 और राप्रसे अफसरों के तबादले

सुशासन तथा आम लोगों में सरकार की छवि को ध्यान में रखते हुए सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने सोमवार को प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के 22 सीनियर अफसरों के तबादले किए थे। उस फेरबदल में कई शहरों में निगम कमिश्नर तथा जिला पंचायत सीईओ बदल दिए गए थे। इसके 24 घंटे के भीतर सामान्य प्रशासन विभाग ने आधा दर्जन अफसरों को और बदल दिया। कुछ अफसरों को फील्ड से मंत्रालय में बुला लिया गया है, तो कुछ को फील्ड पर भेजा गया है। इस फेरबदल में बिलासपुर को दो प्रमुख अफसर प्रभावित हुए हैं, जिन्हें मंत्रालय में उपसचिव बनाकर बिठा दिया गया है। इनमें अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी तथा जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान शामिल हैं। इनकी जगह दूसरे अफसर अब दीपावली के बाद भेजे जाएंगे, अर्थात नवंबर में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का एक और बड़ा फेरबदल संभावित है।

छह राप्रसे अफसरों के तबादला आदेश यहां देखिए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button