आज की खबर

टाइगर सुंदर है…हमारे बारनवापारा में ऐसा भोजन, 3 माह में तगड़ा और विशाल हुआ टाइगर

देवपुर रेंज के 60 हाई रेजोल्यूशन ट्रैप कैमरों में एक का फोटो...टाइगर अब लौट भी सकता है

छत्तीसगढ़ के बारनवापारा अभयारण्य में कहीं से माइग्रेट होकर मार्च के शुरू में नजर आया टाइगर अब भी बारनवापारा के देवपुर रेंज में घूम रहा है। हाल में यहां लगे ट्रैप कैमरों ने इस टाइगर की ऐसी तस्वीर निकाली है कि पूरा वन विभाग हैरान है। यह तस्वीर कुछ कुछ वैसी है, जैसी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स के हाई रेजोल्यूशन कैमरों से आती है। टाइगर पहली बार दिखा तो दुबला सा था। उसका प्रिय भोजन जंगली सुअर है, जिसकी बारनवापारा में भरमार है। भरपेट और अच्छा खाने की वजह से टाइगर तगड़ा भी हुआ है और तस्वीर में उसकी स्किन भी शाइनी नजर आ रही है।

वन विभाग की एक डेडिकेटेड टीम पिछले तीन माह से लगातार इस टाइगर पर नजर रखे हुए है। लेकिन अब वैसी नजर रख पाना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि बार में बारिश शुरू हो गई है। आपको लगता होगा कि बारिश की वजह से टाइगर तीन-चार महीने बारनवापारा में और रुक सकता है, लेकिन वाइल्ड लाइफ के जानकारों का कहना है कि टाइगर के मूवमेंट का यही सबसे सही समय है। वह बारिश में इसलिए तेजी से मूव करता है, क्योंकि हर जगह पानी होता है, जो टाइगर को मूव करने के लिए आसानी देता है। तो यह मान सकते हैं कि छत्तीसगढ़ के जंगलों में नजर आया यह अकेला टाइगर अब यहां ज्यादा दिन का मेहमान नहीं है। हो सकता है कि वह जहां से आया है, अब वहीं वापसी का सफर शुरू हो गया होगा, क्योंकि 60 ट्रैप कैमरों में पिछले दो-तीन दिन से यह नजर नहीं आया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button