ये विष्णु का सुशासन… पीएससी सलेक्शन पर नो कंप्लेंट नो कंट्रोवर्सी… सीएम साय बोले- मेहनत करने वाले ही जीतेंगे

पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पीएससी की सलेक्शन लिस्ट पर हुआ बवाल बड़ा चुनावी मुद्दा बना। छत्तीसगढ़ में सरकार बदली और जानकारों का दावा है कि पीएससी की वही सलेक्शन सूची इसमें एक बड़ी वजह बनी। सीबीआई इसी मामले में पूर्व पीएससी चेयरमैन तथा उद्योगपति को गिरफ्तार कर चुकी है, कुछ और अफसर-नेता जांच के दायरे में हैं और गाज कभी भी गिर सकती है। पीएससी के नतीजों की इस काली छाया से उबरने के लिए इस बार छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने जबर्दस्त सावधानी बरती। इंटरव्यू तक गए हर व्यक्ति की कापियां लोक सेवा आयोग ने तीन-तीन सौ लोगों से जंचवाईं। यहां तक कि एक मूल्यांकनकर्ता ने सिर्फ एक कापी जांची और सलेक्शन लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में किसान-मजदूरों के बच्चे भी अफसर बने हैं। पीएससी में कामयाब होकर अफसर बने कुछ टापर्स ने सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इन भावी अफसरों से सीएम साय ने कहा कि आम लोगों में हमारे शासन का भरोसा बने, इसके लिए सुशासन पर हमारा पूरा फोकस है और पूरी पारदर्शिता बरत रहे हैं। सीएम साय ने यह भी कहा- आप लोग भरोसा रखिए, छत्तीसगढ़ में होने वाली तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जो भी मेहनत करेंगे, जीत उन्हीं की होगी।
पीएससी-2023 में मेरिट लिस्ट में शामिल किए गए अभ्यर्थियों ने सोमवार को सीएम हाउस जाकर सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। सीएम साय ने उनसे कहा कि आपने लोक सेवा आयोग की कठिन परीक्षा में अपनी जबर्दस्त मेहनत से शीर्ष स्थान अर्जित किया है। आपकी मेहनत के पीछे आपके पूरे परिवार और शिक्षकों की भी मेहनत है। अब सभी लोग आपकी तरफ देख रहे हैं कि इस सफलता के लिए किस तरह से तैयारी की। मुझे यही कहना है कि जितनी पारदर्शिता के साथ आपका चयन हुआ है, आप उतनी ही पारदर्शिता के साथ आप अपने दायित्वों को निभाएं। हम प्रदेश में सुशासन स्थापित करना चाहते हैं, जिसमें आप भी भागीदार बनें।
हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता रखेगीः सीएम
सीएम साय ने कहा कि उनकी सरकार ने पीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में पूरी पारदर्शिता रखेगी। जो नतीजे आए हैं, उनमें भी यह साफ नजर आ रहा है। यह दिन उन सभी के लिए खास है, जिन्होंने खूब मेहनत की और इसलिए कामयाबी भी हासिल हुई। हमारी सरकार हम प्रतियोगी परीक्षाओं को किस तरह से और ज्यादा पारदर्शी तथा बेहतर बना सकते हैं, हम इस दिशा में भी मंथन कर रहे हैं। सीएम साय ने सफल अभ्यर्थियों के माता-पिता से भी बात की और परीक्षा में पारदर्शिता के लिए किए गए सुधारात्मक उपायों पर फीडबैक लिया। सीएम साय से मिलनेवालों में पीएससी के सभी टापर रविशंकर वर्मा, मृणमयी शुक्ला, आस्था शर्मा, किरण सिंह राजपूत, नंदिनी साहू, सोनल यादव, दिव्यांश चौहान, शशांक कुमार, पुनीत वर्मा और उत्तम कुमार शामिल थे।