पहली बार…शहर में ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं थर्ड जेंडर… निगम गांधी मैदान के कांजी हाउस कांप्लेक्स में दुकानें देने तैयार

राजधानी में कुछ थर्ड जेंडर युवा आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनने के लिए ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हैं। थर्ड जेंडर ने इसके लिए नगर निगम में बाकायदा आवेदन दे रखा था। कमिश्नर आईएएस अबिनाश मिश्रा समेत निगम अफसरों ने इस आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया और तय किया कि अगर तृतीय लिंग समुदाय आत्मनिर्भर बनना चाहता है, तो उन्हें कारोबार का स्पेस नगर निगम ही देगा। इसके लिए गांधी मैदान के पास पुराना कांजी हाउस बिल्डिंग का चयन किया गया है। वहां कुछ कमरे खाली हैं, जिन्हें निगम ने थर्ड जेंडर को ब्यूटी पार्लर के लिए देने की तैयारी कर ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर में रहनेवाले कुछ युवा थर्ड जेंडर आत्मनिर्भर बनने के लिए ब्यूटी पार्लर जैसे कारोबार में जाना चाहते हैं। उन्होंने निगम को ब्यूटी पार्लर के लिए स्पेस देने की गुहार लगाई है। इस आवेदन पर कुछ दिन से नगर निगम का प्रशासनिक अमला विचार कर रहा था। सबकी सहमति से निगम ने तय किया कि थर्ड जेंडर को दुकानें अलाट की जा सकती हैं। रायपुर में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई सरकारी संस्था थर्ड जेंडर के स्वावलंबन के लिए कुछ सोच रही है। निगम ने तय किया कि थर्ड जेंडर को पुराने कांजी हाउस भवन में ब्यूटी पार्लर के लिए खाली स्पेस दिया जा सकता है। इसके बाद गुरुवार को कमिश्नर मिश्रा, अपर कमिश्नर यूएस अग्रवाल, हेल्थ अफसर डा. तृप्ति पाणिग्रही, जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव और ईई संजय वर्मा ने कांजी हाउस परिसर का जायजा लिया। कमिनश्रन ने हेल्थ अफसर तथा जोन 4 के ईई को निर्देश दिए कि नियमों के अनुरूप इस अलाटमेंट पर कार्रवाई शुरू की जाए। पूरी कार्रवाई थर्ड जेंडर को स्वावलंबी बनाने के लिए शासन की योजना के अनुरूप की जाएगी। उन्हें नगर निगम स्पेस फ्री में नहीं देगा, बल्कि नियमानुसार लीज रेंड या किराया लिया जाएगा। कांजी हाउस कांप्लेक्स के खाली दुकाननुमा स्पेस को ठीक-ठाक करके थर्ड जेंडर को अलाट किया जाएगा, ताकि वे जल्दी ही पार्लर खोलकर कारोबार शुरू कर सकें।