रायपुर में सिपाही के 554 पदों के लिए 92 हजार दावेदार यानी 1 पद के लिए 167… एसएसपी की चेतावनी- दलालों की भनक भी लगी तो सीधे अंदर
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई है, लेकिन रायपुर की भर्ती इसलिए सबसे बड़ी है, क्योंकि यहां सिपाही के 554 पदों के लिए 92 हजार से ज्यादा उम्मीदवार हिस्सा लेने वाले हैं। भर्ती में फिजिकल टेस्ट शुरू हो गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की वजह से सिलेक्शन कमेटी ने पारदर्शिता के लिए भारी दबाव बनाया है। चयन कमेटी के प्रमुख रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने चेतावनी दी है कि पुलिस भर्ती में अगर किसी दलाल के बारे में भनक भी लगी तो उसे गिरफ्तार कर सीधे अंदर कर दिया जाएगा।
पीटीएस माना में शनिवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार रायपुर में सिपाहियों के 554 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। अभ्यर्थी सुबह से ही अपनी परीक्षा देने के लिए पीटीएस मैदान में पहुंच रहे हैं। रायपुर की भर्ती में सिर्फ इसी जिले के नहीं, बल्कि प्रदेशभर के जिलों से कैंडीडेट आ रहे हैं। हालांकि वे अपने-अपने जिलों की भर्ती प्रक्रिया में भी शामिल हो रहे हैं। कैंडीडेट इतनी ज्यादा संख्या में हैं कि केवल फिजिकल ही जनवरी तक चलनेवाला है। इस भर्ती प्रक्रिया में सर्वप्रथम दस्तावेज की जांच की जा रही है। इसके बाद शारीरिक माप परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता की परीक्षा ली जा रही है। शारीरिक दक्षता के लिए हर कैंडीडेट को 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद और लंबी कूद में कंपटीशन करना होगा। जिसका परफार्मेंस बेहतर होगा, मेरिट के हिसाब से उसे फिजिकल टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा में अंक दिए जाएंगे।
जो कैंडीडेट दलालों के संपर्क करेंगे, वे भी फंसेंगे
रायपुर में सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया रायपुर एसएसपी डा. संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यों वाली एक कमेटी करवा रही है। एसएसपी ने साफ किया कि परीक्षा में पूरी पारदर्शिता रहेगी। किसी भी दलाल के द्वारा यदि किसी भी प्रकार का प्रयास किया जाता है, तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि दलालों के साथ-साथ उनके संपर्क तथा ऐसे लोगों से संपर्क करनेवाले अभ्यर्थियों को भी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा।