आज की खबर

The Stambh Breaking: रायपुर जेल गेट पर दिनदहाड़े फायरिंग के शूटर गिरफ्तार… दो बाइक में दो कट्टे के साथ थे 5 बदमाश… तीन की तलाश

राजधानी में दिनदहाड़े सेंट्रल जेल के गेट पर युवक को गोली मारने वाले दो बदमाशों को रायपुर पुलिस ने 10 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में पुलिस का गैंगवार का शक भी पुख्ता हो गया है। जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक संतोषीनगर के बदमाश साहिल को गोली मारने के लिए पांच युवक दो मोटरसाइकिल में निकले थे। गिरफ्तार हमलावरों के नाम शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (25) तथा शाहरूख (19) बताए गए हैं। दोनों को रायपुर से भागते समय पुलिस ने नंदनवन के पास घेरकर पकड़ा है। दोनों का तीसरा साथी हीरा छुरा फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी चल रही है। तीनों मौदहापारा तालाबपार के निवासी बताए गए हैं। बदमाशों से कट्टा बरामद कर लिया गया है, वारदात में इस्तेमाल बाइक जल्दी ही रिकवर हो जाएगी। आरोपियों के साथ दो और युवक एक बाइक पर कट्टा लेकर जेल गेट तक पहुंचे थे, ताकि पहली पार्टी चूके तो दूसरी गोली चला दे। इन दोनों के नाम भी पुलिस को मिल गए हैं। वारदात के बाद आधा द्रर्जन से ज्यादा युवक इन आरोपियों से कनेक्ट थे। पुलिस को उनका सुराग भी मिल गया है और जल्दी सभी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पुलिस के मुताबिक सभी का क्रिमिनल रिकार्ड है और सभी बदमाश एक गैंग का हिस्सा हैं।

रायपुर में सोमवार को दोपहर 12 बजे सेंट्रल जेल के गेट के सामने खड़े संतोषीनगर के शेख साहिल को बाइक सवार हमलावर कट्टे से दो गोलियां मारकर भाग निकले थे। साहिल को गोलियां कंधे और पीठ पर लगी थीं। उसकी हालत खतरे से बाहर है। वह जेल में बंद अपने भाई से मिलने आया था। एएसपी क्राइम संदीप मित्तल तथा एएसपी लखन पटले ने बताया कि साहिल तथा उससे कनेक्ट युवकों के भी आपराधिक रिकार्ड हैं। उस पर फायरिंग को गैंगवार का नतीजा माना जा रहा है। आईजी अमरेेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह इस समाचार के लिखे जाने तक पूरी इन्वेस्टिगेशन को खुद संभाले हुए हैं। जानकारों के मुताबिक इस मामले में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां की जा सकती हैं, क्योंकि पुलिस इस मैटर पर बैकवर्ड-फारवर्ड लिंक पर भी काम कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button