किलर बना भालू… चौबीस घंटे में बच्ची समेत 2 को मार डाला… 4 और घायल जिनमें एक की आंखें ही निकाल दीं

पेंड्रा के गांव बेलझिरिया में आसपास घूम रहा भालू खूंखार हत्यारा बन गया है। शुक्रवार को दोपहर उसने गांव की 13 साल की लड़की विद्या को जंगल से लगे खेत में घेरा और चेहरे-पेट तथा पीठ के चीथड़े उड़ा दिए। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। भालू सिर्फ यहीं नहीं थमा। शनिवार को सुबह मशरूम बीनने के लिए जंगल पहुंचे तीन युवकों चरणसिंह, रामकुमार और सुकुल पर भालू ने जानलेवा हमला किया। सुकुल के पेट को भालू ने इस तरह चीरा कि उसने मौके पर दम तोड़ दिया। दूसरे युवक के चेहरे को इस बुरी तरह नोंचा कि आंखें ही बाहर आ गईं। तीसरे के सिर और पीठ के चीथड़े उड़ा दिए। दोनों को गांववालों ने 108 एंबुलेंस बुलवाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीसरी घटना पास के ही गांव करगीकला की है। गांव के युवक सेवकलाल और सेमलाल सुबह खेत देखने गए थे, तभी भालू सामने आ गया। इन दोनों को भी भालू ने पंजों से चीर-फाड़ दिया है। दोनों किसी तरह भागकर गांव पहुंचे। इन्हें मरवाही जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
तीनों हमलों के पीछे एक ही विशालकाय भालू
घायलों से गांववालों को जो थोड़ा-बहुत ब्योरा मिला है, उससे उनका दावा है कि सभी हमले संभवतः एक ही भालू ने किए हैं, जो विशालकाय है और बुरी तरह हिंसक हो चुका है। जो मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं, उनके मुताबिक जीपीएम जिले में मरवाही-पेंड्रा के आसपास जंगलों में कई भालू हिंसक हो गए हैं और लोगों पर जानलेवा हमले कर रहे हैं। पिछले डेढ़ माह में भालू से हमले के 20 से ज्यादा मामले आए हैं। कई गांवों में तो ऐसी स्थिति है कि लोग खेत तक जाने से डर रहे हैं, या झुंड में जा रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि जंगली जानवरों में सबसे खतरनाक हमला भालू का रहता है। वह इस बुरी तरह से शरीर के हर हिस्से को अपने धारदार नाखूनों से चीरता है कि इलाज करना मुश्किल हो जाता है।