खास पहल…बस्तर को सीएम साय ने 11 स्पेशलिस्ट डाक्टर दिलवाए, डा. भगत कांकेर मेडिकल कालेज के प्रभारी डीन
सीएम साय दिनभर बस्तर में, 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन के पैसे जमा

बस्तर समेत रिमोट एरिया में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की कमी दूर करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ी पहल की है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम संविदा) वाले 11 स्पेशलिस्ट डाक्टरों को पूरे बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में जिला अस्पताल तथा प्रमुख संस्थानों में तैनात कर दिया है। एनएचएम से इनका पोस्टिंग आदेश भी जारी कर दिया गया। इधर, कांकेर मेडिकल कालेज के डीन 31 जुलाई को रिटायर होंगे। सीएम साय के निर्देश पर नए डीन की नियुक्ति होने तक वहीं के एचओडी-पीडियाट्रिक्स डा. भगत बघेल को प्रभारी डीन बना दिया गया है। छत्तीसगढ़ के कई मेडिकल कालेजों में डीन के पद पर फेरबदल की चर्चाएं हैं। संभावना है कि कांकेर में भी पूर्णकालिक डीन उसी फेरबदल में पदस्थ किए जा सकते हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते कई जिले के सीएमओ तथा सिविल सर्जन बदल दिए गए थे। जानकारों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में आवश्यकता के अनुसार पोस्टिंग और तबादलों का सिलसिला हर स्तर पर अगले कुछ दिन और चलेगा, ताकि सिस्टम को दुरुस्त किया जा सके।
बस्तर में विशेषज्ञ डाक्टरों की पोस्टिंग में हेल्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की अनुशंसा भी है। जारी पोस्टिंग आदेश के मुताबिक डॉ. मेनका खरे-मेडिसिन विशेषज्ञ को जिला अस्पताल-बस्तर , डॉ. गौरीसेट्टी श्रव्या-शिशुरोग विशेषज्ञ को जिला अस्पताल-बस्तर , डॉ. पाड़ीशाला हरिश कुमार-एमडी मेडिसिन को जिला अस्पताल-बीजापुर , डॉ. लीना पुराइन-स्त्रीरोग विशेषज्ञ को जिला अस्पताल-बीजापुर , डॉ. कृष्णा कुमार मरकाम-निश्चेतना विशेषज्ञ को जिला अस्पताल-नारायणपुर, डॉ. लक्ष्मीनारायण वर्मा-नेत्ररोग विशेषज्ञ को जिला अस्पताल-नारायणपुर , डॉ. जयश्री साहू-शिशुरोग विशेषज्ञ को जिला अस्पताल (एसएनसीयू-नारायणपुर), डॉ. मनोज कुमार-अस्थिरोग विशेषज्ञ को जिला अस्पताल-नारायणपुर, डॉ. परिणीता रायस्त-स्त्रीरोग विशेषज्ञ को सीएचसी-छिंदनार सुकमा, डॉ. निरंजन एस काडलूर-सर्जन को जिला अस्पताल-सुकमा तथा डॉ. सूरज नारायण हटकर-निश्चेतना विशेषज्ञ को भी जिला अस्पताल-सुकमा पदस्थ किया गया है। इस बीच, कांकेर मेडिकल कालेज के डीन के संबंध में डीएमई से जारी आदेश में कहा गया है कि मौजूदा डीन के 31 जुलाई को रिटायर होने के कारण इसी कालेज के एचओडी डा. बघेल को वर्तमान दायित्वों के साथ डीन का चालू प्रभार सौंपा गया है।
बस्तर से महिलाओं को दिया राखी का तोहफा़
सीएम विष्णुदेव साय ने जगदलपुर में हुए एक कार्यक्रम में प्रदेश की 70 लाख माताओं-बहनों को रक्षाबंधन के तोहफे के तौर पर महतारी वंदन योजना के एक-एक हजार रुपए उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। यह सरकार की ओर से महिलाओं को दी गई छठवें महीने की किस्त थी। इस मौके पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव भी उपस्थित थे। सीएम साय ने इसी कार्यक्रम में महतारी वंदन एप एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया तथा 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए 100 करोड़ रूपए का कर्ज भी वितरित किया।