आज की खबर

आबकारी विभाग के बड़े फेरबदल में शराब स्कैम की छाया… ज्यादातर जिलों के डीसी-डीईओ बदले… हाईकोर्ट में केविएट भी

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के आबकारी अमले में बड़ा फेरबदल करते हुए अधिकांश जिलों में विभाग की कमान संभाल रहे डीसी (उपायुक्त) या जिला आबकारी अधिकारी ) डीईओ को बदल दिया है। इस तबादले में 34 अफसर प्रभावित हुए हैं। शासन ने आबकारी विभाग में नए सिरे से कसावट लाने के लिए अफसरों को इधर से उधर किया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत प्लेन एरिया में पदस्थ अफसरों को या तो बस्तर या सरगुजा भेजा गया है, या फिर उन्हें आबकारी मुख्यालय में पदस्थ कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार इस ट्रांसफर में शराब स्कैम की भी छाया है। विभाग में जिन अफसरों को प्रभावशाली माना जाता है, उन्हें चुन-चुनकर दूरदराज  में भेजा गया है। जितने भी अफसरों का तबादला किया गया है, सभी को एक हफ्ते के भीतर चार्ज लेने के निर्देश दिए गए हैं। एक दिन पहले शासन की ओर से हाईकोर्ट में केविएट भी दाखिल किया गया है, ताकि ट्रांसफर्स के खिलाफ याचिका लगाए जाने पर शासन को पहले पक्ष रखने का अवसर मिल सके। उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि आबकारी विभाग की कार्यशैली में सरकार आमूल-चूल परिवर्तन करना चाहती है, इसलिए बड़े पैमाने पर अफसरों को बदला गया है।

देखिए आबकारी अफसरों की तबादला सूची 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button