आम चुनाव

रायपुर दक्षिण में सीएम साय का रोड-शो… लोगों की भीड़ उमड़ी, जगह-जगह स्वागत

सांसद बृजमोहन, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और मंत्री शामिल

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के अंतिम दिन सीएम विष्णुदेव साय के रोड-शो में जगह-जगह भारी भीड़ उमड़ी। सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को दोपहर जयस्तंभ चौक पर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुई और मालवीय रोड से ही स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया, जो यात्रा के समापन तक चला। यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए थे। कई जगह पुष्पवर्षा भी की गई। ढोल, धमाल, नर्तक दल, आतिशबाजी और नारों से पूरे शहर का माहौल बदला-बदला नजर आया। रोड-शो में सीएम साय के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी, डिप्टी सीएम अरुण साव और पूर्व मंत्री राजेश मूणत समेत पार्टी के कई मंत्रियों तथा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ संगठन के कई पदाधिकारियों-नेताओं ने शिरकत की।

जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनसेवा को प्रभु सेवा मानकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी ने महापौर और सांसद रहते हुए शहर में विभिन्न कार्य किए है। सीएम साय ने लोगों से हाथ जोड़कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस अवसर पर सांसद तथा इस सीट को छोड़ने वाले 8 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार रायपुर दक्षिण की जनता ने अपार स्नेह व प्यार दिया था, उससे मुझे यकीन है कि भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे। प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि वे सदैव दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

तिलक-आरती और आतिशबाजी से किया स्वागत

जन आशीर्वाद यात्रा में ़जहाँ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रैली के साथ रोड-शो का नेतृत्द्वाव किया, तो वहीं महिला मोर्चा की सदस्यों ने पगड़ी पहनकर यात्रा में शिरकत की और कार्यक्रम को प्रभावी बनाया। सीएम साय का एक जगह नेताओं-कार्यकर्ताओं ने क्रेन पर चढ़कर स्वागत किया। रोड-शो का स्वागत करते हुए महिलाओं ने आरती उतारी और तिलक लगाकर पुष्पवर्षा भी की। मालवीय रोड पर सिंधी समाज, बोहरा समाज, मुस्लिम समाज व मालवीय रोड व्यापारी संघ ने रोड शो का स्वागत किया। दंतेश्वरी चौक पर ब्राम्हण बटुको द्वारा शंख ध्वनि कर रोड शो का स्वागत किया। रोड शो के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग सेल्फी लेते दिखे। सदर बाजार में सराफा एसोसिएशन, जैन समाज, सदर बाजार मंडल के लोगों ने रेड कारपेट बिछाई। ब्राह्मणपारा, लाखे नगर, अश्विनी नगर, सुंदर नगर तक रोड के दोनों तरफ महिलाओं ने श्रृंखला बनाकर महतारी वंदन योजना के लिए सीएम साय का आभार जताया। कुशालपुर चौक, पुरानी बस्ती, बूढ़ापारा और कैलाशपुरी में जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची तो जमकर आतिशबाजी की गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button