देश-विदेश

भारत से तनातनी के बाद भी चीनी मदद से मालदीव में पर्यटकों का रिकार्ड

भारत से तनातनी के बावजूद मालदीव में पर्यटकों का नया रिकार्ड बन गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल जनवरी से मार्च के बीच तीन माह में ही मालदीव में 6 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं। इनमें भी चीन के पर्यटकों की संख्या काफी है, क्योंकि भारत से तनातनी का फायदा उठाकर चीन ने अपने देश में मालदीव के पर्यटन को प्रमोट कर दिया है। इसे भारत के खिलाफ चीन की नई चाल के रूप में भी लिया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक साल के शुरुआती तीन माह में मालदीव में इतनी संख्या में पर्यटक पहली बार आए हैं। पिछले साल भी जनवरी से मार्च के बीच पर्यटकों का रिकार्ड बना था, लेकिन तब पर्यटकों की संख्या 5 लाख 23 हजार थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button