पांच साल राज्यपाल रहकर रमेश बैस ने ली भाजपा की सक्रिय सदस्यता… दक्षिण को मिला एक और संभावित प्रत्याशी ?
भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को पार्टी नेताओं को सक्रिय सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने भाजपा के पूर्व सांसद , वर्तमान सांसद, विधायकों , और वरिष्ठ नेताओं को आज उनके घरों में जाकर सक्रिय सदस्यता दिलवाई। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और विधायकों के साथ-साथ दो राज्यों में पांच साल राज्यपाल रहकर रायपुर लौटे वरिष्ठ नेता रमेश बैस भी भाजपा के सक्रिय सदस्य बने। सक्रिय सदस्य बनने के बाद रमेश बैस ने कहा कि मुझे सुखद अनुभूति हो रही है। लेकिन उनके सदस्य बनने के बाद एक और चर्चा शुरू हो गई कि क्या ओबीसी नेता तथा रायपुर संसदीय सीट से लगभग अपराजेय रहे रमेश बैस रायपुर दक्षिण से दावेदार हो सकते हैं। भाजपा में दावेदारी का चलन नहीं है, लेकिन रमेश बैस की सक्रिय सदस्यता ने इस चर्चाओं को हवा दे दी है। बता दें कि रायपुर दक्षिण से अभी पूर्व सांसद सुनील सोनी, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, अमित साहू और मीनल चौबे के साथ-साथ पिछले दो-तीन दिन में बसंत अग्रवाल का नाम भी उछला है। अब रमेश बैस के पार्टी में आने से दावेदारी में नया एंगल इसलिए आ गया है क्योंकि ने दशकों पहले ब्राह्मणपारा से पार्षद चुने जाने के साथ ही चुनावी राजनीति शुरू की थी और यह वार्ड रायपुर दक्षिण में ही है।
कृतज्ञ हूं कि पार्टी ने फिर अवसर दियाः रमेश बैस
बहरहाल, सक्रिय सदस्य बनने के बाद रमेश बैस ने मीडिया से कहा कि पुनः भाजपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण करते मुझे काफ़ी सुखद अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही पार्टी का सिपाही रहा हूँ। मुझे भाजपा पर गर्व है, क्योंकि यही दल देश सर्वोपरि मानकर राष्ट्र की सेवा में निरंतर कार्य कर रहा है। रमेश बैस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की संकल्पना के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे फिर पार्टी के साथ-साथ देश की सेवा करने का पुनः अवसर मिल रहा है, इसके लिए मैं कृतज्ञ हूं। बता दें कि शुक्रवार को सक्रिय सदस्यता के इस अभियान में प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, छगन मुंदड़ा, सत्यम दुवा, संजय तिवारी, गोपी साहू, अकबर अली, शैलेंद्री परगनिहा, मनीषा चंद्राकर, ख़ेम कुमार सेन, सोनू सलूजा, तुषार चोपड़ा, जितेंद्र गोलछा, अनिल बाग, संतोष साहू, सुनील कुकरेजा, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, रिज़वान पटवा और रोहित साहू समेत भाजपा के कई वरिष्ठ तथा युवा नेता उपस्थित थे।