आज की खबर

टीचर मांगने गईं स्कूली बच्चियों से बुरा बर्ताव… राजनांदगांव डीईओ को हटाया

डोंगरगढ़ के पास अलिवारा स्कूल की 11वीं की बच्चियों से बुरा बर्ताव राजनांदगांव के डीईओ अभय जायसवाल को महंगा पड़ा। सरकार ने डीईओ जायसवाल को हटाकर नवा रायपुर स्थित शिक्षा विभाग में पदस्थ कर दिया है। राजनांदगांव में ही पदस्थ ज्वाइंट डायरेक्टर आदित्य खरे को फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। सरकार ने स्कूली बच्चियों के साथ डीईओ के व्यवहार को आपत्तिजनक माना है। शिक्षा विभाग से जारी किए गए आदेश में इस बात का उल्लेख है कि डीईओ को बुरा बर्ताव करने के कारण हटाया गया है।

पूरा घटनाक्रम मंगलवार को है। सूचनाएं पहुंचने के बाद सरकार ने गुरुवार को इस मामले में तत्काल संज्ञान लिया और कार्रवाई कर दी। इससे पहले, बुधवार को ही महासमुंद कलेक्टर ने अलिवारा हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था कर दी थी। इसी दिन डीईओ अभय जायसवाल ने बच्चियों से दुर्व्यवहार पर खेद जताया था और कहा था कि उनका धमकाने का कोई इरादा नहीं था। बता दें कि अलिवारा स्कूल में दो साल से हायर सेकेंडरी के टीचर नहीं हैं। अलिवारा स्कूल की बच्चियां टीचर की मांग को लेकर मंगलवार को राजनांदगांव कलेक्टर से मिलने गई थीं। कलेक्टर ने बच्चियों को डीईओ जायसवाल के पास भेज दिया था। डीईओ के चैंबर से बच्चियां रोती हुई बाहर आई थीं और मीडिया के सामने उन्होंने कहा था कि डीईओ ने उन्हें जेल भिजवाने की धमकी दी है। बच्चियों का यह वीडियो राजनांदगांव में वायरल था और बुधवार को रायपुर में भी फैल गया था। इस वीडियो के आधार पर सरकार ने डीईओ को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस मामले में आने वाले समय में कुछ और कार्रवाइयां भी हो सकती हैं।

डीईओ जायसवाल को हटाए जाने का आदेश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button