आज की खबर

राजेश मूणत अपने क्षेत्र के स्कूलों की तस्वीर बदलने निकले…अब मोहबाबाजार स्कूल को दी बड़ी सौगात

सरकारी स्कूलों में प्राइवेट जैसी सुविधाएं दिलाने का मूणत का मिशन, कई स्कूल कवर

पूर्व मंत्री तथा भाजपा के दिग्गज विधायक राजेश मूणत रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विशाल भवन, स्टेडियम, साफ चौड़ी सड़कें और पुलों के लिए तो जाने जाते ही हैं, अब उन्होंने पूरे इलाके के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने का मिशन तेज कर दिया है। बुधवार को मूणत मोहबाबाजार स्कूल पहुंचे और वहां शुरू हुए लगभग सवा करोड़ रुपए के काम का जायजा लिया। मूणत ने साथ में ही स्कूल पहुंचे स्मार्ट सिटी के अफसरों से कहा कि मोहबाबाजार स्कूल में वह तमाम बुनियादी सुविधाएं तेजी से तैयार की जाएं, जैसी अच्छे प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को दी जा रही हैं। भ्रमण के दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल देना हमारा कर्तव्य है। मेरी कोशिश है कि अपने क्षेत्र के हर स्कूल में साफ-सफाई हो, पीने का पानी, साफ टॉयलेट और खेलकूद के मैदान के साथ ऐसे स्मार्ट क्लासरूम तैयार किए जाएं, ताकि बच्चे खुशी से क्लास अटेंड करने पहुंचें।

भाजपा की पिछली सरकारों में तीन बार मंत्री रहकर निर्माण के क्षेत्र में बड़े उदाहरण सेट करने वाले वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने फिलहाल अपने क्षेत्र में स्कूलों के कायाकल्प पर फोकस किया है। हाल में उनके प्रयासों से आरडी तिवारी स्कूल को पीएमश्री योजना में शामिल किया गया। गुढ़ियारी में इलाके के पहले सरकारी कालेज के लिए जगह चिन्हित की जा चुकी है। वे बिरगांव के एक स्कूल में भी शेड वगैरह के लिए बड़ी राशि मंजूर कर चुके हैं। बुधवार को वे निगम आयुक्त आईएएस अबिनाश मिश्रा तथा स्मार्ट सिटी के अफसरों को लेकर मोहबा बाजार हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। वहां एक करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से स्कूल के भूतल और प्रथम तल का काम चल रहा है। पुराने भवन की मरम्मत भी साथ ही शुरू की गई है। मौके पर मूणत ने अफसरों से कहा कि पूरे पश्चिम में सरकारी स्कूलों का इसी तरह कायाकल्प करना है तथा बच्चो की जरूरत के मुताबिक संसाधन जुटाने हैं। उन्होंने इस स्कूल में बाउंड्री, पेवर और जरूरी सामान के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपए देने की घोषणा भी तुरंत ही कर डाली।

रामनगर को दिए एक करोड़ रुपए के शेड

वरिष्ठ विधायक मूणत स्कूलों के दौरे के बाद बुधवार को ही रामनगर में जसगीत प्रतियोगिता में शिरकत की। उन्होंने मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास में कोई अड़चन नहीं आएगी और इलाके को डेवलप करने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। मूणत ने रामनगर में कुछ जगह शेड निर्माण के लिए करीब 1 करोड़ रुपए की राशि भी मंजूर की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button