आज की खबर

राजेश मूणत तात्यापारा-हांडीपारा में… सामुदायिक भवन का लोकार्पण, 40 लाख के काम शुरू… एक और भवन के लिए 10 लाख मंजूर

रायपुर पश्चिम के दिग्गज भाजपा विधायक तथा तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत ने तात्यापारा और हांडीपारा इलाके में सरकारी खजाना खुलवाते हुए तकरीबन 40 लाख रुपए के सामुदायिक भवन, शेड, स्लैब, नालियों पर लोहे की जाली और नाले पर आरसीसी कवर जैसे कार्यों का लोकार्ण और भूमिपूजन कर दिया। इस दौरान वार्ड 37 के पार्षद रितेश त्रिपाठी और वार्ड 38 के पार्षद दीपक जायसवाल भी थे। मूणत ने ठाकरे चौक के पास करीब 10 लाख रुपए की लागत से एक और सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। खास बात यह है कि उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम अफसरों को हिदायत दी कि सारे कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे होने चाहिए। चूंकि वार्डों के निर्माण का उपयोग ज्यादा रहता है, इसलिए हर काम क्वालिटी से किया जाए ताकि शिकायत न मिले। बता दें कि वरिष्ठ विधायक मूणत पिछले तीन माह से अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों के लिए अपनी विधायक निधि, अधोसंरचना मद तथा अलग-अलग योजनाओं में करोड़ों रुपए मंजूर करवा चुके हैं। इनसे शुरू करवाए गए कई कार्य पूरे हो चुके हैं, कई पूरे होने वाले हैं और बाकी शुरू होंगे।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि वे रायपुर पश्चिम के साथ-साथ पूरे रायपुर शहर के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं, क्योंकि पिछले 5 वर्षों में विकास के मामले में शहर काफी पिछड़ गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर को राजधानी की तरह डेवलप करने की मंशा जाहिर करते हुए फंड की कमी नहीं आने का आश्वासन दिया। सरकार रायपुर के लिए अलग-अलग मदों से करोड़ों रुपए जारी कर रही है। इससे होने वाले कार्य अब राजधानी में नजर आना शुरू हो रहे हैं। बहरहला, उन्होंने वार्ड 37 में पार्षद त्रिपाठी तथा पूर्व सभापति रहे प्रफुल्ल विश्वकर्मा के साथ चार अलग-अलग जगह 40 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर काम शुरू करवाया। इनमें हनुमान मन्दिर से लगे मंच पर स्लैब निर्माण, हांडीपारा में नाली के ऊपर लोहे की जाली, इसी मोहल्ले में कंक्रीट रोड निर्माण तथा निगम कॉलोनी शिव नगर में नाले के आरसीसी लेंटर कवर का काम शुरू करवाया। इसके  बाद उन्होंने शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड में पार्षद जायसवाल के साथ भीमनगर में नए सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। मूणत ने ठाकरे चौक पर नए सामुदायिक भवन के लिए 9 लाख 85 हजार रुपए मंजूर करते हुए भूमिपूजन किया। इस दौरान उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग खंडेलवाल समेत दोनों वार्डों के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button