सियासी रण में सेनापतियों का घोष… कांग्रेस प्रत्याशी से दक्षिण अंजान, फिर तोड़ेंगे रिकार्डः बृजमोहन… आकाश जुझारू, सोनी की निष्क्रियता से लाभः बैज
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने तीन दिन पहले पूर्व सांसद सुनील सोनी को चुनावी समय में उतार दिया। कांग्रेस ने मंगलवार को युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा की उम्मीदवारी घोषित की। लड़ाई की तस्वीर साफ होते ही भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही दलों से इस रण के सेनापतियों सांसद बृजमोहन अग्रवाल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने रणभेरी बजा दी है। इस सीट से आठ बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत किया और कहा कि उन्हें तो दक्षिण विधानसभा क्या, पूरे रायपुर के मतदाता नहीं जानते। रायपुर में लोगों के दुख-दर्द से आकाश शर्मा का कोई नाता नहीं है, फिर भी उनका स्वागत है। हम उम्मीद करते हैं कि सुनील सोनी मेरे पिछले चुनाव में हुई जीत का रिकार्ड भी तोड़ने जा रहे हैं। इधर, कांग्रेस चीफ बैज ने भी भाजपा पर जवाबी हमला किया है। उनका दावा है कि आकाश युवा हैं, उन्हें भारी जनसमर्थन है। दक्षिण में हुए अपराधों की वजह से लोगों का भाजपा और उसकी सरकार से भरोसा उठ गया है। सुनील सोनी पांच साल निष्क्रिय सांसद रहे हैं। उनके मुकाबले सक्रिय और युवा प्रत्याशी आकाश रायपुर दक्षिण की जनाकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
रायपुर दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्र में पार्टी के जनाधार और बृजमोहन की छवि तथा मेहनत पर भरोसा है। पार्टी ने आन द रिकार्ड ऐसा नहीं कहा, लेकिन यह बात बिटवीन द लाइंस है। सांसद बृजमोहन का रायपुर दक्षिण में पुराना नेटवर्क है। इस नेटवर्क की ताकत को उन्होंने 10 महीने पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को 68 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर दिखाया था। बृजमोहन उसी नेटवर्क तथा अपनी छवि के साथ सुनील सोनी को लेकर मैदान में उतर गए हैं। जहां तक कांग्रेस का सवाल है, पार्टी पिछले 8 चुनाव से यह सीट नहीं जीत पाई, इसलिए दक्षिण में संगठन की ताकत पर ही पूरी तरह फोकस करेगी। कानून-व्यवस्था और अपराध को कांग्रेस इस सीट पर बड़ा मुद्दा बनाकर लोगों के बीच जाने वाली है। पीसीसी चीफ दीपक बैज इसका संकेत दे चुके हैं। रायपुर दक्षिण से कांग्रेस में आधा दर्जन दावेदार थे, प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल फार्म भी खरीद चुके थे। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि दोनों तथा सभी दावेदार कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी के समर्थन में अपने नेटवर्क के साथ मैदान में उतरने जा रहे हैं।
खामोश नहीं बल्कि मुखर है दक्षिण का वोटर
सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में दिलचस्प मुकाबले की जमीन तैयार हो गई है। आमतौर से मीडिया लिखता है कि मतदाता खामोश हैं। लेकिन रायपुर दक्षिण के साथ ऐसा नहीं है। अगर पूरे दक्षिण क्षेत्र का एक चक्कर लगाएंगे, तब पता चल जाएगा कि यहां का मतदाता खामोश नहीं बल्कि मुखर है।