रायपुर दक्षिण से आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी… युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं शर्मा… मुकाबला होगा भाजपा के सुनील सोनी से
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासमचिव केसी वेणुगोपाल ने इस आदेश की सूचना कुछ देर पहले जारी कर दी है। इस तरह, रायपुर दक्षिण में भाजपा के उम्मीदवार सुनील सोनी का मुकाबला अब कांग्रेस के आकाश शर्मा से होगा। आकाश शर्मा का यह पहला चुनाव होगा, जबकि सुनील सोनी रायपुर से महापौर चुनाव और पिछली बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। मंगलवार को सोनी के लिए नामांकन फार्म खरीद लिया गया है। हालांकि प्रत्याशी बनाए जाने की उम्मीद में कांग्रेस की ओर से प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल ने फार्म खरीद लिए थे, जो अब बेकार हो जाएंगे। अभी स्पष्ट नहीं है कि आकाश शर्मा कब नामांकन दाखिल करेंगे।
रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल 8 बार के विधायक रहे हैं और सुनील सोनी के प्रचार की कमान मोटे तौर पर उन्हीं के हाथों में होगी। बृजमोहन ने बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया। उधर, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी रायपुर दक्षिण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ले चुके हैं और उन्हें मोबिलाइज करने में पार्टी ने पूरा जोर लगाया है। बृजमोहन ने करीब 10 माह पहले इसी सीट से 68 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को हराया था।