आज की खबर

सीएम साय ने सरगुजा प्राधिकरण का बजट 50 से बढ़ाकर किया 75 करोड़… पर विकास कार्यों में देरी पर तेवर भी दिखाए

सरगुजा विकास प्राधिकरण की मंगलवार को हुई बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपए कर दिया है। बैठक में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और विकास कार्यों को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं चाहती है। सीएम साय ने काम में देरी पर कड़े तेवर दिखाए और कहा कि छोटे-छोटे काम जल्दी ही पूरी कर लिए जाएं और इसमें देरी नहीं की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो पुराने काम अब तक शुरू नहीं किए जा सके, उन्हें तुरंत रद्द कर दिया जाए।

बैठक में शामिल होने बोट से मयाली पहुंचे सीएम

जशपुर जिले के पर्यटन केंद्र मयाली में हुई बैठक में सीएम साय अफसरों की टीम के साथ बोट से पहुंचे। वे हैट लगाए हुए थे और परंपरागत माला भी उन्होंने पहन रखी थी। बैठक की शुरुआ.त में सीएम साय ने प्राधिकरण के सदस्यों से वन-टू-वन बात की और उनके क्षेत्र की समस्याएं और सुझाव मांगे। उन्होंने मयाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ की राशि देने की घोषणा भी की। सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव तथा मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद समेत क्षेत्र के सभी सांसद-विधायक शामिल हुए। सीएम साय ने अफसरों को बैठक में निर्देश दिए कि प्राधिकरण के अंतर्गत नए काम जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर स्वीकृत करवाए जाएं। उन्होंने बैठक में सरगुजा जिले में गन्ना उत्पादन के घटते रकबे पर चिंता जाहिर की ऐर उत्पादन बढ़ाने का प्रयास करने के निर्देश दिए।

पूर्व सीएम डा. रमन के कार्यों की तारीफ की

प्राधिकरण की बैठक में सीएम साय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समय से प्रदेश का विकास हो रहा है। डा. रमन ने आदिवासी क्षेत्र में विकास के लिए प्राधिकरण का गठन कर संसाधन उपलब्ध कराए। अभी छत्तीसगढ़ में पांच प्राधिकरण है। हमारी सरकार चाहती है कि बस्तर से लेकर सरगुजा क्षेत्र तक का विकास हो। इसके लिए बजट में राशि नहीं होने पर प्राधिकरण के माध्यम से आवश्यक कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान सीएम साय ने कुनकुरी में जल संसाधन संभाग के संभागीय कार्यालय का लोकार्पण भी रिमोट के बटन से किया।

सीएम का आत्मीय स्वागत, विभागीय प्रदर्शनी देखी

सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए मयाली पहुंचे सीएम साय का आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने बैठक में शामिल होने से पूर्व विभिन्न विभागीय स्टॉल्स का अवलोकन किया। सीएम साय ने इस मौके पर महिला समूहों द्वारा निर्मित महुआ के विभिन्न खाद्य पदार्थों एवं अन्य उत्पादो की सराहना की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button