NEET का पर्चा लीक होने का हल्ला, राहुल-प्रियंका ने भी किया पोस्ट, NTA से कड़ा खंडन
एनटीए के खंडन के बाद पर्चा रद्द होने जैसी आशंकाएं पूरी तरह खत्म
- जिस समय राजस्थान में नीट पेपर लीक होने का हल्ला शुरू हुआ, बिहार पुलिस ने एक डाक्टर समेत 6 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई होते ही गिरफ्तारी को सोशल मीडिया में पर्चा लीक से जोड़ा गया। हालांकि बाद में बिहार पुलिस ने साफ किया कि उनकी गिरफ्तारी की गई, जो दूसरे के बदले में नीट का पर्चा देने पहुंचे थे।
मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस में दाखिले के लिए रविवार को हुई नीट परीक्षा का पर्चा लीक होने का देशभर में हल्ला मच गया है। सोशल मीडिया इस आशय की ढेरों पोस्ट हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि राजस्थान के सवाई माधोपुर में कुछ उम्मीदवार नीट का पेपर खत्म होने के समय से पहले ही पर्चा लेकर निकल गए। लीक की अफवाह इसी के बाद से फैली है। यहां तक कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, दोनों ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है कि नीट का पर्चा लीक होना देश के करीब 25 लाख युवाओं से खिलवाड़ है। छत्तीसगढ़ में नीट परीक्षा में 45 हजार बच्चे शामिल हुए हैं। हालांकि नीट एग्जाम करवाने वाली संस्था एनटीए (National Testing Agency) ने पर्चा लीक की खबरों को अफवाह बताते हुए इसका कड़ा खंडन किया है। एनटीए ने अपने बयान में कहा- सवाई माधोपुर में एक सेंटर से कुछ परीक्षार्थी परचे का समय खत्म होने से पहले बलपूर्वक अपने-अपने सेट लेकर बाहर निकल गए। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर फैली और फिर इसे पर्चा लीक के साथ संदिग्ध तौर पर जोड़ दिया गया। एनटीए ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरें पूरी तरह आधारहीन हैं। पर्चा लीक की चर्चाओं के बीच छत्तीसगढ़ में भी पैरेंट्स बेचैन हैं कि नीट का पेपर रद्द न हो जाए। लेकिन एनटीए के बयान से साफ हो गया है कि ऐसी कोई संभावना नहीं है।
तीन घंटे पहले प्रियंका गांधी और एक घंटे पहले राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर की गई पोस्ट में नीट का पर्चा लीक होने की खबरों को बेहद गंभीर बताते हुए इसे देश के 25 लाख बच्चों के साथ खिलवाड़ करार दिया है। दोनों ने कहा कि पिछले 10 साल से देश में युवाओं के साथ इस तरह का ट्रेंड है और इसे रोका नहीं जा रहा है। इसी तरह के सैकड़ों पोस्ट हैं, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए एनटीए सामने आया है। एजेंसी ने कहा कि नीट एग्जाम की व्यवस्था इतनी पुख्ता थी कि जब तक कि पेपर शुरू होने के बाद संबंधित परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को घुसने नहीं दिया गया। जो फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है, उसका नीट एग्जाम या इसके क्वेश्चन पेपर से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया के जिन प्लेटफार्म से यह तस्वीर वायरल हुई है, एनटीए उनका भी बयान लेने जा रहा है, ऐसा एजेंसी का कहना है।