आम चुनाव

मैं प्रभु श्रीराम की भक्त… लिखकर राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

छत्तीसगढ़ के पीसीसी दफ्तर राजीव भवन में विवाद के चार दिन बाद शनिवार को दिल्ली पहुंची राष्ट्रीय प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ की समन्वयक राधिका खेड़ा ने कांग्रेस मुख्यालय में जाकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एआईसीसी को सौंपे तीन पेज के पत्र में छत्तीसगढ़ में हुए विवाद के अलावा इस बात का उल्लेख प्रमुखता से किया कि मैं प्रभु श्रीराम की भक्त हूं और रामलला के दर्शन करने के बाद से मुझे तीव्र विरोध झेलना पड़ा है। रामलला दर्शन के इस पुनीत कार्य पर मेरा इतना विरोध हुआ कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में हुए घटनाक्रम के बाद भी मुझे न्याय देने से इंकार कर दिया गया। पत्र के अंत में उन्होंने प्रियंका गांधी की लाइन लिखी- हां, मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं और वही कर रही हूं। इस बारे में अभी कांग्रेस का कोई बयान नहीं आया है।

तीन पेज का इस्तीफा, जो राधिका खेड़ा ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जमा किया

राधिका खेड़ा राजीव भवन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के साथ हुए विवाद के बाद चर्चा में आई थीं। उनका राजीव भवन में रोता हुआ वीडियो वायरल हुआ था, हालांकि वीडियो में राधिका नजर नहीं आ रही थीं। इस वीडियो के बाद ही राधिका ने संकेत दे दिए थे कि वे कांग्रेस से इस्तीफा दे सकती हैं। इस मामले में एआईसीसी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से शुक्रवार को रिपोर्ट मांगी थी। बैज ने शनिवार को राधिका और सुशील आनंद, दोनों से ही डेढ़-डेढ़ घंटे तक चर्चा की थी तथा रिपोर्ट तैयार कर ली थी, जिसमें किसी के पक्ष-विपक्ष में कोई टिप्पणी नहीं की गई थी। बैज ने तथ्य सामने लाते हुए फैसला एआईसीसी पर छोड़ दिया था। यह रिपोर्ट अभी भेजी भी नहीं गई, उससे पहले राधिका कांग्रेस मुख्यालय पहुंची और अपना इस्तीफा सौंप दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button