आज की खबर

PWD Promotion: पीडब्लूडी के 48 एई को प्रमोट कर बनाया ईई… इसी तरह 3 ईई को एसई का प्रमोशन… पोस्टिंग बाद में

सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में निर्माण कार्यों, खासकर सड़क-पुलों के निर्माण को तेज करने के लिए पीडब्लूडी मंत्री तथा डिप्टी सीएम अरुण साव को पीडब्लूडी महकमे में इंजीनियरों की ताकत को और मजबूत करने के निर्दश दिए हैं। इस आधार पर शासन ने गुरुवार को पीडब्लूडी महकमे के 48 असिस्टेंट इंजीनियरों (एई या सहायक यंत्री) को प्रमोट कर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (ईई या कार्यपालन यंत्री) बना दिया है। इसी तरह, तीन ईई (कार्यपालन यंत्री) वीरेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार नेताम और एके दीवान को प्रमोट कर सुप्रिंटेंडिंग इंजीनियर (एसई या अधीक्षण अभियंता) बनाया गया है। डिप्टी सीएम अरुण साव के अनुमोदन के बाद शासन ने पदोन्नति आदेश जारी कर दिए गए हैं। जानकार सूत्रोें के मुताबिक इनकी पदस्थापना कुछ दिन में की जाएगी। वजह ये है कि शासन बस्तर में विकास की रफ्तार बढ़ाना चाहता है। इस वजह से वहां पीडब्लूडी महकमे के कई इंजीनियरों को तैनात किया गया है। माना जा रहा है कि प्रमोट किए गए ज्यादातर अफसरों की पदस्थापना बस्तर के अलग-अलग जिलों में की जा सकती है, ताकि वहां विकास को और रफ्तार की जा सके।

एसई तथा ईई के तौर पर प्रमोशन के आदेश 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button