आज की खबर

पीएम मोदी 30 को छत्तीसगढ़ आकर शुरू करेंगे बड़ी योजनाएं… सीएम साय ने शेयर किए प्रवास के डिटेल्स… बस्तर विकास का रोडमैप भी सौंपा

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को नई दिल्ली में मुलाक़ात की है। सीएम ने पीएम मोदी को इस मुलाक़ात के दौरान प्रदेश में विकास कार्य, औद्योगिक नीति का असर और नक्सल उन्मूलन पर अपडेट दिए हैं। पीएम मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस प्रवास में वे प्रदेश में कुछ अहम योजनाएं शुरू करेंगे। सीएम साय ने इस प्रवास की रूपरेखा भी पीएम मोदी के साथ साझा की। साथ ही प्रधानमंत्री को बस्तर के विकास का रोडमैप भी सौंपा गया है। पीएम मोदी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए राज्य को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है।

पीएम मोदी को सीएम साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सरकार का ध्यान बस्तर को नए औद्योगिक और आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने पर है। सीएम ने राज्य की नई औद्योगिक पर भी विस्तृत चर्चा की। पीएम मोदी को उन्होंने बताया कि निवेश को आसान बनाने के लिए सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस, टैक्स छूट और अनुकूल नीतियों को लागू किया है, जिससे बड़ी कंपनियां छत्तीसगढ़ की ओर आकर्षित हो रही हैं। सीएम ने बैठक में बस्तर की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी पीएम मोदी को दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button