आज की खबर
हेयर स्टाइल पर बहस, 9th के छात्र ने क्लासमेट को चाकू से गोदा, मौत… यूनिफार्म में स्कूल जा रहा था, जेब में चाकू

राजधानी के गुढ़ियारी में 9 वीं के नाबालिग छात्र ने अपनी ही क्लास के नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच हेयर स्टाइल को लेकर झगड़ा हुआ था। हत्या का आरोपी नाबालिग स्कूल यूनिफॉर्म ही पकड़ा गया। वह घर से स्कूल के लिए निकला था। पुलिस के मुताबिक आरोपी चाकू लेकर ही स्कूल जाता था। उसके और नाबालिग सहपाठी के बीच तीन चार दिन पहले हेयर स्टाइल को लेकर झगड़ा हुआ था। मंगलवार को वही झगड़ा बढ़ा। आरोपी छात्र ने वहशियाना तरीके से अपने सहपाठी को ताबड़तोड़ चाकू मारे। उसके बेसुध होने के बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग निकला। घायल नाबालिग को लोग अस्पताल ले गए, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को यूनिफार्म में स्कूल बैग और चाकू के साथ पकड़ा है।