पीएम मोदी के हाथों शुरू हुए अंबिकापुर एयरपोर्ट से बिलासपुर के लिए 19 से फ्लाइट… इसके बाद कब, अभी स्पष्ट नहीं
अंबिकापुर एयरपोर्ट से पहली रेगुलर फ्लाइट 19 दिसंबर को उड़ान भरने जा रही है। फ्लाई बिग कंपनी पहले दिन संभवतः 80 सीट वाले एटीआर से अंबिकापुर-बिलासपुर विमानसेवा शुरू करने जा रही है। छत्तीसगढ़ में रायपुर ही ऐसा एयरपोर्ट है, जहां से दशकों से रेगुलर फ्लाइट चल रही हैं। बिलासपुर और जगदलपुर एयरपोर्ट से भी काफी समय से विमानसेवा शुरू हो चुकी है, लेकिन यह कभी चलती है तो कभी बंद हो जाती है। अंबिकापुर प्रदेश का चौथा एयरपोर्ट होगा, जहां से नियमित विमान उड़ान भरेगा। इस तरह, सरगुजा संभाग में भी रेगुलर फ्लाइट वाला एक एयरपोर्ट हो जाएगा, जिससे वहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक अभी केवल 19 दिसंबर को अंबिकापुर से विमान बिलासपुर के लिए उड़ने की सूचना है। यह विमानसेवा रोज वाली है या हफ्ते में एक-दो दिन वाली, अभी यह शिड्यूल नहीं आया है। विमान कब तक चलेगा, यह भी स्पष्ट नहीं है क्योंकि यह मामला पैसेंजर्स की अवेलिबिलिटी पर निर्भर है। हालांकि जानकारों का ही मानना है कि अंबिकापुर से बिलासपुर के पैसेंजर बहुत लिमिटेड होंगे। यही फ्लाइट अगर अंबिकापुर से बिलासपुर होते हुए रायपुर आना-जाना करेगी, तो कुछ अधिक पैसेंजर मिल सकते हैं। बहरहाल, अंबिकापुर से पहली फ्लाइट में अभी 19 दिन हैं। कंपनी को ही टिकट बुकिंग वगैरह शुरू करनी है, डीजीसीए ने वहां टेकआफ-लैंडिंग के पूरे इंतजाम कर रखे हैं।