ध्यान दीजिए…ईवीएम रायपुर और बिलासपुर में 3-3 व दुर्ग, कोरबा, जांजगीर में 2-2 रहेंगी
रायपुर में सर्वाधिक 38 प्रत्याशी, सातों सीटों पर 7 मई को छुट्टीः डा. रीना कंगाले

- यूपी के इस फोटो से सिर्फ यह समझिए कि रायपुर-बिलासपुर में बूथ पर जाएंगे तो ईवीएम इसी तरह रखी मिलेंगी
छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और अंबिकापुर को मिलाकर 7 लोकसभा सीटों पर मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा। आपके लिए बहुत सारी तो नहीं, लेकिन कुछ चीजें जानना जरूरी है। जैसे, इन सात सीटों में सबसे ज्यादा 38 प्रत्याशी रायपुर और 37 बिलासपुर में हैं। एक मशीन में नोटा को मिलाकर 16 बटन रहते हैं। लिहाजा, जब आप रायपुर या बिलासपुर में वोट देने जाएंगे, तो आपको तीन-तीन मशीनें नजर आएंगी। इन्हीं तीनों में कैंडिडेट के नाम होंगे, इसलिए तीनों मशीनें देखनी हैं। इसी तरह दुर्ग में 25, कोरबा में 27 और जांजगीर में 18 उम्मीदवार हैं। इसलिए इन सीटों पर हर बूध पर दो-दो मशीनें रखी जाएंगी। सरगुजा में 10 और रायगढ़ में 13 प्रत्याशी ही हैं, इसलिए वहां बूथ पर एक-एक मशीन ही रखी जाएंगी।
शाम 6 बजे तक बूथ में जितने लोग पहुंच जाएंगे, सभी वोट देकर ही लौटेंगे
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. रीना बाबासाहेब कंगाले ने सोमवार को मीडियो को जो जानकारियां दीं, उनमें दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि 7 मई को सरकारी छुट्टी घोषित की गई है और सातों लोकसभा सीटों के सभी 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। अर्थात शाम 6 बजे तक बूथ के अंदर जितने लोग पहुंच जाएंगे, सभी मतदान करेंगे, भले ही इसमें एक-दो घंटे ज्यादा लगें। इन सात सीटों पर मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख से अधिक है। यह पिछले चुनाव के मुकाबले 11 लाख 87 हजार अधिक है। मतदाताओं के लिए इन सातों सीटों पर 15701 बूथ बनाए गए हैं, जहां जाकर वोट डालने होंगे।
85 प्लस उम्र और दिव्यांगों के 2725 वोट पड़ चुके हैं…
निर्वाचन अमले ने इस बार प्रदेश की सभी सीटों पर घर-घर जाकर 85 साल या अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांगों से वोटिंग करवाई है। जिन सात सीटों पर कल मतदान होना है, वहां 85 प्लस वाले लोगों के 1818 तथा दिव्यांगों के 907 यानी कुल 2725 लोगों के वोट पहले ही पड़ चुके हैं। इसी तरह, नौकरी वाले 11271 लोगों को डाक मतपत्र दिए गए हैं। इनमें से 641 डाक वोट मिल भी गए हैं।