कवासी से जेल में मिलकर पायलट लौटे ही थे कि ईओडब्लू वाले पहुंचे… शराब स्कैम के पैसों के नक्सल कनेक्शन पर पूछताछ

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम की जांच कर रही आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग के अफसरों की टीम विधायक तथा पूर्व मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ करने के लिए जेल पहुंच गई है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट जेल में कवासी लखमा से मिलकर निकले, इसके कुछ देर बाद ईओडब्लू वाले पहुंच गए।
सूत्रों का कहना है कि शराब स्कैम के पैसों का नक्सलियों से कुछ कनेक्शन निकला है। इसी सिलसिले में eow के डीएसपी और इंस्पेक्टर की टीम कवासी से पूछताछ करेगी। एजेंसी ने रायपुर की विशेष कोर्ट में पूछताछ की अनुमति के लिए आवेदन दिया था। अदालत ने 19 और 20 मार्च की अनुमति दी है।सूत्रों ने बताया कि लखमा से नक्सलियों को पैसे समेत करीब 12 सवालों पर पूछताछ की जा सकती है। बता दें कि कवासी लखमा को शराब स्कैम में ED ने गिरफ्तार किया था। वे अभी ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल में हैं।
इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, हरीश कवासी समेत कांग्रेस नेता बुधवार को जेल पहुंचे और कवासी लखमा से मुलाकात की।