छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सीएम साय का दो दिन दिल्ली में मंत्रियों से मंथन… इसमें पीएम मोदी और अमित शाह के टिप्स भी

सीएम विष्णु देव साय ने दो दिवसीय नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, संचार मंत्री सिंधिया, झारखंड गवर्नर संतोष गंगवार और सांसद तेजस्वी सूर्या सहित विभिन्न वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के विकास, औद्योगिक नीति, नक्सल उन्मूलन और बस्तर के विकास पर विस्तृत चर्चा की। पीएम मोदी से उनकी मुलाकात संसद भवन में हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास, बस्तर के विकास का मास्टर प्लान और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत संरचना, उद्योग और पर्यटन केंद्रों के विस्तार पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने बस्तर विकास योजना की सराहना करते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
सीएम साय ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात कर नक्सलवाद के पूर्ण खात्मे, बस्तर के समग्र विकास और राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की। सीएम साय ने गृहमंत्री शाह को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है और राज्य सरकार निर्णायक कदम उठा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।सीएम विष्णु देव साय ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्षेत्र के विस्तार और शहरी विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की।इसके अलावा सीएम साय ने संसद भवन में ही छत्तीसगढ़ के सांसदो से विचार विमर्श किया। उन्होंने सांसद तेजस्वी सूर्या से भी मुलाक़ात की।इस तरह, सीएम विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ तालमेल बढ़ाने और महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लेने के लिए बेहद सफल माना जा रहा है।