प्राधिकरणों में पालिटिकल पोस्टिंग… गोमती साय, लता उसेंडी, गुरु खुशवंत, प्रणव मरपच्ची और ललित चंद्राकर को मौका
साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग प्राधिकरणों में राजनैतिक नियुक्तियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को राज्य शासन ने विभिन्न विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। आदेशों के मुताबिक पत्थलगांव की विधायक गोमती साय को सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह, आरंग से विधायक गुरु खुशवंत को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कोंडागांव की विधायक लता उसेण्डी को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मरवाही के विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष होंगे। इसी तरह, दुर्ग ग्रामीण से विधायक ललित चन्द्राकर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। साय केबिनेट ने शुक्रवार को ही इन जनप्रतिनिधियों की नियुक्ति का अनुमोदन कर दिया है। संभवतः सोमवार से सभी अपना-अपना नया पदभार ग्रहण करेंगे। राजनैतिक नियुक्तियों की शुरुआत के साथ भाजपा में अन्य निगम-मंडलों के दावेदारों की दौड़-भाग भी शुरू हो गई है।