कवर्धा कांड की गाज छोटे पुलिसवालों पर… रेंगाखार थाने के सभी 23 अटैच… एसपी के सामने किशोरी को पीटने वाली सिपाही-एसआई सस्पेंड
कवर्धा के लोहारीडीह में हिंसा-हत्या और कथित पुलिस पिटाई से जेल में मौत के मामले में जूनियर आईपीएस विकास कुमार के बाद छोटे पुलिसवालों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एसपी अभिषेक पल्लव ने लापरवाही बरतने के आरोप में रेंगाखार थाने के टीआई सभी 23 अफसर-कर्मचारियों को लाइन अटैच कर दिया है। एक वायरल वीडियो में एसपी पल्लव की मौजूदगी में एक लड़की की पिटाई करती नजर आ रही महिला सिपाही तथा एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। डीएसपी समेत अलग स्टाफ को रेंगाखार थाने में तैनात किया गया है। नए तैनात पुलिसवाले अब लोहारीडीह में हुए पूरे घटनाक्रम की जांच करेंगे।
इधर, लोहारीडीह मामले में जेल में मृत युवक प्रशांत साहू की मां के बयान के बाद छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान ले लिया है। महिला आयोग ने महिलाओं की पिटाई के बाद उन्हें जेल में बंद करने के मामले में संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष डा. किरणमयी नायक आयोग की टीम के साथ शुक्रवार को कवर्धा जाएंगी और महिला पीड़ितों का बयान लेंगी। इस आधार पर आयोग आगे की कार्रवाई करेगा।