रायपुर एयरपोर्ट पर रोज औसतन 60 लैंडिंग-टेकआफ… एनसीसी वाले बच्चों के ग्लाइडर नहीं उड़ पा रहे थे… यह ट्रेनिंग जशपुर शिफ्ट, कल सीएम साय भी देखेंगे

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के कुछ साल बाद तक रायपुर शहर के लोगों को दिन में एक-दो बार पीला ग्लाइडर नजर आ जाता था। यह एनसीसी एयरविंग का ट्रेनिंग ग्लाइडर था और रायपुर में वर्षों से एनसीसी कैडेट्स को इसी से फ्लाइंट ट्रेनिंग दी जाती थी। फिर यह नजर आना कम हो गया, और अब यह पूरी तरह बंद हो जाएगा। वजह ये है कि एनसीसी की फ्लाइंग ट्रेनिंग रायपुर में बंद कर दी गई और जशपुर के आगडीह एयर स्ट्रिप में शिफ्ट कर दी गई है। वजह ये है कि रायपुर एयरपोर्ट काफी बिजी हो गया है। यहां रोजाना सर्विस फ्लाइट, चार्टर और हेलिकाप्टर मिलाकर औसतन 60 लैंडिंग-टेकआफ होने लगे हैं। ऐसे में ट्रेनिंग ग्लाइडर को भी खतरा हो सकता है और सर्विस विमानों को भी। इसलिए ट्रेनिंग जशपुर शिफ्ट की गई। खास बात ये है कि कल, रविवार को सीएम विष्णुदेव साय इसी ट्रेनिंग को देखने के लिए आगडीह एयर स्ट्रिप जाने वाले हैं।
रायपुर से शिफ्ट होकर जशपुर के आगडीह हवाई अड्डे में एनसीसी की फ्लाइंग ट्रेनिंग शुरू भी हो गई है। एनसीसी कैडेट्स के लिए दो सीटों वाला माइक्रोलाइट ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट वहां रोजाना उड़ान भर रहा है। कैडेट्स को इसके कॉकपिट से लेकर हर हिस्से और विमान के नियंत्रण को लेकर सभी बेसिक जानकारी दी जा रही है। विंग कमांडर वीके साहू के अनुसार जशपुर में फ्लाइंग ट्रेनिंग वैसे तो 7 मार्च से शुरू कर दी गई है। प्रदेशभर से चुने गए 35 कैडेट्स को यहां ट्रेनिंग दी जा रही है। छत्तीसगढ़ की 3-सीजी एयर स्क्वाड्रन रायपुर के कैडेट्स वहां इस माह के अंत तक ट्इरेनिंग लेंगे। इस ट्रेनिंग में गर्ल्स कैडेट्स भी हैं। रायपुर के माना एयरपोर्ट पर उड़ान के सीमित अवसर के कारण इस ट्रेनिंग को जशपुर शिफ्ट किया गया है। विंग कमांडर ने इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय, मंत्री ओपी चौधरी और कलेक्टर जशपुर का आभार जताया है।
एक घंटे की उड़ान में सिर्फ 13 लीटर फ्यूल
विंग कमांडर वीके साहू के अनुसार 2 सीटर माइक्रोलाइट ट्रेनी एयरक्राफ्ट एक घंटे की उड़ान में 13 लीटर ईंधन खर्च करता है। इसमें 50 लीटर एवियशन फ्यूल भरने की क्षमता है। इसे 20000 फुट की ऊंचाई पर उड़ाया जा सकता है। फिलहाल इसे लगभग 1000 फुट ही उड़ाया जा रहा है। छोटा सा यह विमान रायपुर से उड़कर 2 घंटे में 5 मिनट में जशपुर पहुंच गया थ।