आज की खबर

अब 57 जज समेत अदालतों में 362 पदों पर भर्ती… सीएम साय ने 8 माह में निकलवाईं साढ़े 3 हजार से ज्यादा नौकरियां

कितनी नौकरियां निकल गईं… देखिए एक नजर में

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों पर इस तरह फोकस हैं कि पिछले 8 महीने में अलग-अलग पदों के लिए साढ़े 3 हजार सरकारी नौकरियां निकलवा चुके हैं। पिछले एक हफ्ते में ही कई विभागों में थोक में नौकरियां निकल चुकी हैं। सीएम ने गुरुवार को विधि विभाग के तहत अदालतों में खाली व्यवहार न्यायाधीशों के 57 पदों को मिलाकर अदालतों में 362 नौकरियों को वित्त विभाग से मंजूरी दिलवा दी है। अदालतों के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, नगर सैनिकों सहित अन्य विभागों में बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां निकली हैं। सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सरकार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सरकारी रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है।

विधि एवं विधायी विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग की मंजूरी के बाद न्यायालयों के लिए जो पद निकाले जा रहे हैं, उनमें व्यवहार न्यायाधीश के 57, स्टेनोग्राफर के 46, सहायक ग्रेड-3 के 118, स्टेनोटायपिस्ट के 07, वाहन चालक के 08, प्रोसेस सर्वर के 05 और चौकीदार, गार्डनर, स्वीपर, वाटरमेन के 83 एवं एक सहायक प्रोग्रामर की भर्ती का रास्ता खुला है। न्यायालयों में रिक्त पदों की भर्ती होने से न केवल न्यायालयों में कार्य दक्षता बढ़ेगी, बल्कि न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी लाने में भी मदद मिलेगी।

कृषि विस्तार अफसर, इंजीनियरों की शीघ्र पोस्टिंग

बता दें कि सीएम साय की पहल पर राज्य में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 321 पद और बिजली कंपनी में जूनियर इंजीनियरों के 377 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम दौर में है। दस्तावेजों का सत्यापन शुरू होने वाला है और एक-डेढ़ महीने में सभी को अपाइंटमेंट लेटर मिल जाएंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न संवर्ग के रिक्त 650 पदों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 181 पदों, ग्रामीण आजीविका मिशन में 237 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति ली जा चुकी है। बिलासपुर में 465 नगर सैनिकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button