सिर्फ महादेव नहीं, छत्तीसगढ़ में अन्ना रेड्डी सट्टे का नया जाल, दिल्ली से 5 गिरफ्तार
पहली बार सट्टे में नेपाल कनेक्शन, गिरफ्तार युवकों में दो वहीं के

रायपुर और छत्तीसगढ़ में सटोरियों ने क्रिकेट के आनलाइन सट्टे का जाल फैला रखा है और देश के कई बड़े सट्टा पैनल यहां इस तरह सक्रिय हैं कि रोज करोड़ों का आनलाइन खेल चला रहे हैं। अब तक सिर्फ महादेव बुक सट्टे की खबरें थीं, लेकिन रायपुर क्राइम ब्रांच ने यहीं से गिरफ्तार एक सटोरिए की निशानदेही और इन्वेस्टिगेशन के बाद दिल्ली के एक फ्लैट में छापा मारा, तो अन्ना रेड्डी आनलाइन सट्टे का गैंग पकड़ में आ गया। दिल्ली से इस गैंग के पांच और रायपुर में पकड़े गए एक को मिलाकर अब तक कुल छह सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा है। इनके दो दर्जन से ज्यादा खाते मिले हैं, जिनमें करोड़ों का आनलाइन ट्रांजेक्शन है। इन खातों को सीज करने के लिए बैंकों को चिट्ठी लिख दी गई है। पहली बार सट्टे में नेपाल के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि महादेव बुक में दुबई कनेक्शन निकल चुका है।
एएसपी क्राइम संदीप मित्तल और डीएसपी क्राइम संजय सिंह ने शुक्रवार को इन सटोरियों को मीडिया के सामने पेश किया और अन्ना रेड्डी आनलाइन पैनल आर-555 की पूरी कार्यप्रणाली का खुलासा करते हुए बताया कि दिल्ली के छापे में एमपी के नरसिंहपुर के रोहित क्षेतीजा, यूपी में बलिया के रविशंकर गोंड, नेपाल के जीवनारायण पांडेय और इस्सोरी प्रसार पांडेय के अलावा छत्तीसगढ़ में सहसपुर लोहारा के शुभम निषाद को भी पकड़ा गया है। यह पूरा गेम डीडीनगर से अनिल आहूजा की गिरफ्तारी के बाद खुला। उससे पूछताछ तथा अन्य इनपुट के आधार पर डीडीनगर पुलिस तथा क्राइम ब्रांच ने रायपुर से दिल्ली तक जाल फैलाया। तब पता चला कि दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट एक फ्लैट में अन्ना रेड्डी सट्टा चलाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक हफ्ते की निगरानी के बाद वहां छापा मारकर पांच युवकों को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
डीडीनगर, क्राइम ब्रांच की बड़ी टीम शामिल