न्यूज रील…दारू पार्टी में महिला की हत्याः बिजलीकर्मियों को रिटायरमेंट के दिन पेंशन आर्डरः संतोषीनगर में चला बुलडोजर
हफ्तेभर पहले कौशल्या माता कमल विहार में लालपुर की 40 साल की महिला का शव मिलने की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने वहीं के तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी दौलतराम पोर्ते ने बताया कि लालपुर की महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके बेटे ने 18 मई को लिखवाई थी। 23 मई को कमल विहार सेक्टर-4 के एक पाइप में उसका शव मिला। टिकरापारा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पांच दिन में इस केस को सुलझाते हुए लालपुर के रवि निषाद और खूबसिंह सेन तथा फिंगेश्वर-पेंड्रा के तोरण विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि सेक्टर-4 के सुनसान में तीनों महिला के साथ दारू पार्टी कर रहे थे। उनमें विवाद हुआ और महिला के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। शव को पाइप में छिपाया और भाग निकले।
8 बिजलीकर्मी रिटायर, तुरंत दिया पेंशन आर्डर
बिजली कंपनी ने अफसर-कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन आर्डर देने का सिलसिला शुक्रवार, 31 मई से फिर शुरू कर दिया है। आज इंजीनियरों समेत 8 कर्मचारी रिटायर हुए, जिन्हें रायपुर स्थिति बिजली कंपनी मुख्यालय में सम्मानित किया गया तथा पेंशन, ग्रेच्यूटी, अर्जित अवकाश सहित सभी देयहितलाभ का प्रमाणपत्र दिया गया। एमडी-ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन आरके शुक्ला ने कोरोनाकाल से बंद हुई यह परंपरा शुरू करवाई है। शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में एसई पीयूषराम साहू, ईई अशोक कुमार अग्रवाल, एसडीओ किशोर कुमार यादव, अनुराधा बख्शी, सुशील कुमार बरवा, प्रेमलाल द्विवेदी, तुलांबर प्रसाद पटेल एवं रामकुमार विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व पेंशन आर्डर भेंट किए गए।
पुराना धमतरी रोड पर दुकानों की खासी बेतरतीबी
नगर निगम तथा निगम हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने शुक्रवार को संतोषीनगर इलाके में पुराना धमतरी रोड पर बुलडोजर चलाकर कई छोटे कब्जे धराशायी किए। रिंग रोड फ्लाईओवर से लेकर बोरिया चौक तक दोनों तरफ दुकानदारों के बोर्ड और कब्जे सड़क पर 10-10 फीट तक किए गए थे, जिसे हटा दिया गया। यहरी नहीं, तरुण बाजार से संतोषी नगर चौक तक गंदगी फैलाने वालों तथा ठेला-गुमटी वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इस दौरान जुर्माना भी वसूला गया।